जेईई मेन (JEE Main) 2019 – Hindi

जेईई मेन (JEE Main) 2019 – HindiJEE Main 2019 (जेईई मेन) उत्तर कुंजी (ऑफिसियल) 24 अप्रैल 2019 को जारी कर दी गयी है | JEE Main (जेईई मेन) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है | यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाती हैं | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को स्नातकीय इंजीनियरिंग / वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है | जेईई मेन के आधार पर छात्रों को एनआईटी, सीएफटीआईएस और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता हैं । जेईई मेन के द्वारा छात्रों को जेईई एडवांस मे बैठने का अवसर मिलेगा | इस लेख में, हम जेईई मेन (JEE Main 2019) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं |

Jee Main.jpg

Content in this Article
hide

जे.ई.ई. मेन 2019 अधिसूचना

JEE Main 2019 (जेईई मेन) प्रवेश पत्र  12 मार्च 2019 को जारी कर दिए गए है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) रिपोर्टिंग कार्यक्रम जारी किया गया है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) मोक्क टेस्ट जारी कर दिया गया है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया (आधार डिटेल्स) के लिए आरम्भ हो गयी है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) आवेदन पत्र में सुधार 22 जनवरी 2019 तक किया जा सकता है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) आवेदन शुल्क का भुगतान 2 जनवरी 2019 तक किया जा सकता है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) प्रवेश नोटिस एवं सुचना बुलेटिन जारी कर दिया गया है |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) ऑनलाइन परीक्षा के लिए छात्रों को स्लॉट बुकिंग की सुविधा पेश की जाएगी|

महत्वपूर्ण तिथियाँ

JEE Main 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ (JEE Main Dates) यहाँ दी गयी है:

इवेंट्स तिथियाँ
अधिसूचना घोषणा तिथि 22 नवम्बर 2017
ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्धता 1 दिसम्बर 2017
इमेज सुधार प्रारंभ 8 दिसम्बर 2017
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2019
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2019
आवेदन पत्र सुधार प्रारंभ 9 – 22 जनवरी 2019
एडमिट कार्ड जारी 12 मार्च 2019
परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड) 8 अप्रैल 2019
परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड) 15 और 16 अप्रैल 2019
उत्तर कुंजी जारी 24 – 27 अप्रैल 2019 के बीच
परिणाम घोषणा की तिथि (पेपर 1) 30 अप्रैल 2019
परिणाम घोषणा की तिथि (पेपर 2) 31 मई 2019

JEE Main उत्तर कुंजी 2019

छात्र उत्तर कुंजी को परीक्षा के कुछ समय बाद ही चेक कर सकते हैं | 8 अप्रैल को अलग अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट द्वारा JEE Main उत्तर कुंजी (JEE Main 2019 Answer Key) जारी की जाएगी | ऑफिसियल उत्तर कुंजी 24 अप्रैल 2019 को घोषित की जाएगी | छात्र उत्तर कुंजी को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकता हैं |

JEE Main परीक्षा परिणाम 2019

JEE Main 2019 का परीक्षा परिणाम (JEE Main 2019 Result) ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा आयोजन अधिकारी द्वारा घोषित किया जाएगा | छात्र परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2019 मे देख सकते हैं Paper 1 के लिए| JEE Main का परीक्षा परिणाम वास्तविक स्कोर और रैंक को दिखाते है | रैंक के आधार पर छात्र को एक विचार हो जायेगा की वह जेईई एडवांस के लिए योग्य है या नहीं | ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, CFTIs और दूसरों संस्थानों में प्रवेश के लिए माना जाएगा | ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) की गणना के लिए 12 वीं कक्षा के अंको को कोई वेटेज नहीं दी जाएगी |

JEE Main काउंसलिंग 2019

जेईई मेन की काउंसिलिंग (JEE Main 2019 Counselling) संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) एवं काउंसिलिंग सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) द्वारा आयोजित की जाएगी | जेईई मेन की काउंसिलिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगी | काउंसलिंग मे छात्रों को ब्रांच एवं संस्थानों को चयन करने का अवसर मिलेगा | छात्र अपनी पसंद द्वारा संस्थान एवं ब्रांच का विकल्प भर सकते हैं | छात्रों को सीटें ऑल इंडिया रैंक एवं भरे विकल्पो के आधार पर दी जाएगी |

जेईई मेन (JEE Main) आवेदन पत्र 2019

  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त होंगे |
  • जेईई मेन 2019 के आवेदन पत्र 1 दिसम्बर 2017 से भरने आरम्भ हो गए है |
  • छात्र 1 जनवरी 2019 तक आवेदन पत्र भर सकते है |
  • जेईई मेन आवेदन पत्र (JEE Main Application Form 2019) भरने के लिए छात्रों के पास आधार संख्या / आधार नामांकन संख्या / पंजीकरण संख्या जो सुविधा केन्द्र द्वारा प्रदान किया जाएगा होनी चाहिए।
  • छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय स्लॉट (परीक्षा तिथि तथा समय) का चुनाव भी करना होगा |
  • आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया (Application Correction) ऑनलाइन माध्यम द्वारा की जाएगी |
  • आवेदन पत्र में सुधार 9 – 22 जनवरी 2019 तक कर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र आवेदन पत्र की पावती पृष्ठ (Acknowledgement Page) का प्रिंटआउट निकल ले |

नोट:  जो छात्र असम, मेघालय एवं जम्मू एंड कश्मीर से है वह अपना आवेदन पत्र पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर एवं किसी भी अन्य वैध सरकारी पहचान संख्या से भर सकते हैं |

JEE Main 2019 (जेईई मेन) आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं | आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र निचे दिए गए दस्तावेजो को तैयार रखे |

  • स्कैन्ड कॉपी:
    • आधार कार्ड
    • फोटोग्राफ
    • हस्ताक्षर
  • अकादमिक डाक्यूमेंट्स
  • मान्य ईमेल आईडी
  • मान्य मोबाइल नंबर
  • शुल्क भुगतान के लिए क्रेडिट / डेबिट कार्ड

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क लिंग, वर्ग और परीक्षा मोड के अनुसार अलग है | छात्र आवेदन शुल्क को ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड) एवं ऑफलाइन (ई-चालन) मोड से जमा कर सकते हैं | नीचे आवेदन शुल्क दिया गया हैं |

Papers Offline Mode Online Mode
GEN/OBC (Boys) SC/ST/PwD/All Girls GEN/OBC (Boys) SC/ST/PwD/All Girls
For Exam Centers opted in India
Paper 1 & 2 Rs. 1000 Rs. 500 Rs. 500 Rs. 250
Paper 1 & 2 Both Rs. 1800 Rs. 900 Rs. 1300 Rs. 650
For Exam Centers opted in foreign country
Paper 1 & 2 Rs. 2500 Rs. 1250 Rs. 2500 Rs. 1250
Paper 1 & 2 Both Rs. 3800 Rs. 1900 Rs. 3800 Rs. 1900

नोट:  जीएसटी भी लागू होगा।

आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)

छात्र JEE Main 2019 के आवेदन पत्र को नीचे दिए गए चरणों द्वारा भर सकता हैं |

चरण  – 1 आवेदन पत्र भरें  (Fill the Application Form)
चरण  
– 2 स्कैन्ड छवियों को अपलोड करें  (Upload Scanned Images)
चरण  
– 3 आवेदन शुल्क का भुगतान  (Fee Payment)

चरण – 1 आवेदन पत्र भरें

आवेदन पत्र भरने के लिए छात्र को सबसे पहले JEE Main की वेबसाइट पे जाना होगा | वेबसाइट खुलने के बाद “Apply for JEE Main 2019” के लिंक पर क्लिक करे | इसके बाद छात्र आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरें | अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी भरने के बाद छात्र को “Final Submit” बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा करना होगा |

चरण – 2 स्कैन्ड फोटो को अपलोड करें

इसके बाद छात्र को अपनी स्कैन्ड करी हुई फोटो  को अपलोड करना होगा | छात्रों को अपने स्कैन्ड किये हुए फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना होगा |

चरण – 3 शुल्क का भुगतान

आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए छात्रों को “Pay Examination Fee” पर क्लिक करना होगा | इसके बाद छात्र अपने शुल्क भुगतान मोड चुने और बताये गये शुल्क का भुगतान करें | शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र पावती पृष्ठ (Acknowledgement Page) का प्रिंटआउट निकल ले |

आवेदन करने के लिए पात्रता

JEE Main 2019 का पात्रता मानदंड (Eligibility) नीचे दिया गया हैं |

प्रयासों की संख्या (Number of Attempts)

  • छात्र केवल तीन बार ही JEE Main के एग्जाम को दे सकते है |
  • छात्र जेईई एडवांस को लगातार वर्षों में अधिकतम 2 बार ही दे सकते हैं ।

उम्र के मानदंड (Age Criteria)

  • जिन छात्रों का जनम 1 अक्टूबर 1993 को या उसे बाद हुआ हो केवल वो ही परीक्षा मे बैठने योग्य हैं |
  • जो छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग जाति से तालुक रखते है उनके लिए उम्र सीमा में पांच साल का आरक्षण हैं |

योग्यता मानदंड (Qualification Criteria)

  • छात्रों को 10+2 या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथमेटिक्स & इंग्लिश विषयों मे पास करना जरुरी हैं |
  • जेईई मेन परीक्षा लिखने के लिए 12वीं में कोई न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है | छात्रों को केवल पासिंग मार्क्स लाने होंगे |
  • जिन छात्रों ने 2016 एवं 2017 मे 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास की है वो जेईई मेन परीक्षा 2019 दे सकता हैं |
  • जो छात्र 2019 मे 12वीं परीक्षा दे रहे है वो भी आवेदन कर सकते हैं |

आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआईएस में प्रवेश के लिए पात्रता

  • आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआईएस में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं परीक्षा मे 75% मार्क्स (65% मार्क्स अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए) लाने होंगे |
  • या तो छात्र संबंधित बोर्ड की 12वीं परीक्षा में टॉप 20 पर्सेंटाइल में होना चाहिए।

JEE Main प्रवेश-पत्र 2019

छात्रों को प्रवेश-पत्र 12 मार्च 2019 से जारी कर दिए गए है | जेईई मेन 2019 के प्रवेश-पत्र (JEE Main 2019 admit card) केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है | छात्रों को प्रवेश-पत्र आवेदन संख्या और पासवर्ड लिखकर प्राप्त होगा | छात्र प्रवेश पत्र को अपने साथ परीक्षा केंद्र में अवश्य लेकर जायें |

JEE Main परीक्षा का प्रारूप

पेपर 1 और पेपर २ के लिए परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) नीचे दिया गया है |

जेईई मेन पेपर 1 के लिए

  • कोर्स – पेपर 1 बी/बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
  • परीक्षा की विधि – परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी |
  • परीक्षा की अवधि – यह परीक्षा 3 घंटे की होगी |
  • प्रश्नों का प्रकार – परीक्षा मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे ।
  • प्रश्नों की संख्या – परीक्षा मे 90 प्रशन पूछे जायेंगे |
  • मार्क्स – प्रशन पत्र 360 अंक का होगा |
  • विषय – प्रशन पत्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों मे से पूछे जायेंगे।
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर के लिए छात्र को 4 अंक दिए जायेंगे |
  • नेगेटिव मार्किंग – गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे |

जेईई मेन पेपर 2 के लिए

  • कोर्स – पेपर 2 से छात्र बी.आर्च/बी.प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है।
  • परीक्षा की विधि – परीक्षा ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी |
  • परीक्षा की अवधि – इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी |
  • प्रश्नों का प्रकार – गणित और एप्टीट्यूड परीक्षा मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे । ड्राइंग परीक्षा मे सब्जेक्टिव प्रशन पूछे जायेंगे |
  • प्रश्नों की संख्या – परीक्षा मे मैथमेटिक्स मे 30 प्रशन, एप्टीट्यूड टेस्ट मे 50 प्रशन एवं ड्राइंग मे 2 प्रशन पूछे जायेंगे |
  • मार्क्स – प्रशन पत्र 390 अंक का होगा |
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर के लिए छात्र को 4 अंक दिए जायेंगे |
  • नेगेटिव मार्किंग – गलत उत्तर के लिए छात्र के 1 अंक काट लिए जायेंगे |
Paper Subjects Number of Question Marks
Paper 1 Physics 30 120
Chemistry 30 120
Mathematics 30 120
Paper 2 Mathematics 30 120
Aptitude Test 50 200
Drawing 2 70

JEE Main पाठ्यक्रम

JEE Main का पाठ्यक्रम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दवार निर्धारित किया जायेगा | JEE Main पेपर 1 का पाठ्यक्रम भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से बना होगा | JEE Main पेपर-2 के पाठ्यक्रम में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग के प्रश्न होंगे |

परीक्षा की तयारी

परीक्षा मे सफल होने के लिए छात्रों को एक उचित अध्ययन के लिए समय-तालिका बनानी चाइये | छात्र जेईई मेन के पुरे परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझे | छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकों में एक अच्छी कमांड रखनी होगी | एनसीईआरटी की पुस्तके छात्रों को जेईई मेन में अच्छे अंक स्कोर करने मे मदद कर सकती है | परीक्षा की तयारी के साथ-साथ छात्रों को अपने स्वस्थ की ओर भी धयान देना चाइये | पिछले साल के प्रश्न पत्रों और नमूना पत्रों का समाधान कर्रें |

1 photos of the "जेईई मेन (JEE Main) 2019 – Hindi"

Jee Main.jpg

close