बी. सी. ई. सी. ई 2018 (BCECE 2018) – हिंदी

बी. सी. ई. सी. ई 2019 (BCECE 2019) – हिंदी. BCECE 2019 (बी. सी. ई. सी. ई) के आवेदन पत्र  मे सुधार 8 अप्रैल 2019 से शुरु होगा | बिहार संयुक्त प्रवे प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE 2019) एक प्रसिद्ध राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (BCECEB बोर्ड) द्वारा कराया जाता है | BCECE परीक्षा एक भाग में आयोजित करायी जाती है | इस परीक्षा के द्वारा, छात्र इंजीनियरिंग, कृषि, प्रोद्योगिकी तथा अन्य स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है | इस लेख में BCECE 2019 (बी. सी. ई. सी. ई) परीक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं |

BCECE Bihar.jpg

BCECE 2019 (बी. सी. ई. सी. ई) के आवेदन पत्र  भरना समाप्त हो गया है | छात्र परीक्षा का शुल्क 5 अप्रैल 2019 (चालान) एवं 7 अप्रैल 2019 (ऑनलाइन) तक जमा करवा सकते हैं |  आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक कर्रें |

Content in this Article
hide

BCECE 2019 महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ पर BCECE 2019 परीक्षा की तिथियाँ (Exam Dates) दी हुई हैं:

प्रसंग तिथियाँ
आवेदन पत्र आरम्भ 7 मार्च 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2019
चालान द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2019 
ऑनलाइन माध्यम द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2019 
आवेदन पत्र में सुधार 8 अप्रैल 2019 
प्रवेश पत्र जारी 15 अप्रैल 2019
परीक्षा तिथि 29 एवं 30 अप्रैल 2019 
परीक्षाफल की घोषणा अप्रैल 2019 अंतिम सप्ताह

आवेदन पत्र में सुधार

BCECEB बोर्ड आवेदन पत्र में सुधार (Correction) के लिए छात्रों को एक बार अवसर प्रदान करेगा | छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार केवल दिए हुए समय में ही करना होगा | आवेदन पत्र में सुधार 8 अप्रैल 2019 में किया जा सकता है |

BCECE प्रवेश पत्र 2019

छात्र BCECE परीक्षा के प्रवेश पत्र (BCECE Admit Card) 15 अप्रैल 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगा | प्रवेश पत्र में छात्र तथा परीक्षा के बारे में विवरण लिखा होगा जैसे परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि तथा समय आदि | बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी |

परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा का पारूप (Exam Pattern) की पूरी जानकारी निचे दी गयी हैं |

  • चरण:  यह परीक्षा एक चरण मे करायी जाएगी |
  • विषय:  इस परीक्षा में रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित / जीवविज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • परीक्षा अवधि:  चरण -1 के लिए 2 घंटे 15 मिनट तथा चरण -2 के लिए 1 ½ घंटे की परीक्षा अवधि होगी |
  • प्रश्नों का प्रकार:  प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • अंकन योजना:  हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएँगे |
  • नकारात्मक अंकन:  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाएगा |
विषय प्रश्नो की संख्या अंक
भौतिकी 50 200
रसायनशास्त्र 50 200
गणित / जीवविज्ञान 50 200

BCECE पाठ्यक्रम

छात्रों को परीक्षा की तैयारी निर्धारित किये हुए पाठ्यक्रम (syllabus) के अनुसार ही करनी चाहिए | BCECE परीक्षा के दोनों चरणों में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित / जीवविज्ञान इन विषयों से प्रश्न आएंगे | BCECE परीक्षा में इंटरमीडिएट (12) और समकक्ष परीक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएँगे |

परीक्षा की तैयारी

  • छात्रों को परीक्षा की तैयारी (Preparation) के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार पड़ना चाहिए |
  • परीक्षा के लिए सही पुस्तकों तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए एक उपयुक्त समय सारणी बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें |
  • कठिन विषयों को ज्यादा समय देकर उनकी सही से तैयारी करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का जरुर ध्यान रखें तथा योग आदि करें |
  • परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव न रखें तथा सही से तैयारी करें |

BCECE परीक्षा फल 2019 (BCECE Result 2019)

BCECE परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के जरिये घोषित किया जाएगा | BCECE परीक्षा चरण -1 का परीक्षा फल मई 2019 के पहले सप्ताह तथा BCECE परीक्षा चरण -2 का परीक्षा फल जून 2019 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सक है | छात्र अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी अपने पास प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखें |

BCECE काउंसलिंग 2019 (BCECE Counselling 2019)

छात्र जिन्होंने BCECE चरण -1 तथा चरण -2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो वे छात्र BCECE काउंसलिंग 2019 में सम्मिलित हो सकते हैं | काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा | पंजीकरण के बाद छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए कॉलेजों तथा कोर्स के विकल्प भरने होंगे | प्रवेश के लिए सीटो का आवंटन छात्रों का परीक्षा में प्राप्त अंक, भरे हुए विकल्प तथा कॉलेजों में उपलब्ध सीटो के आधार पर होगा | सीट आवंटित होने के बाद, छात्र को आवंटित कॉलेज में जरूरी दस्तावेज तथा शुल्क के साथ प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने जाना होगा |

BCECE आवेदन पत्र 2019

  • BCECE आवेदन पत्र 2019 (Application Form) 7 मार्च 2019 से मिलने शुरु हो गए हैं  |
  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेबसाइट के जरिये प्राप्त होंगे |
  • आवेदन पत्र के दो भाग होंगे जैसे भाग -1 तथा भाग -2 |
  • छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवेदन पत्र में स्कैन किये हुए फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर को अपलोड करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से करें |
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

आवेदन शुल्क

  • सामान्य छात्रों को रु. 1000/-  तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों को रु. 500/-  आवेदन शुल्क देना होगा |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड और बैंक चालान के द्वारा करना होगा |

आवेदन करने के लिए पात्रता

छात्र परीक्षा पात्रता (Eligibility) के पूरी जानकारी निचे से जाँच ले |

  • राष्ट्रीयता:  छात्र एक भारतीय नागरिक हो तथा बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो |
  • आयु सीमा:  छात्र को 17 वर्ष की आयु 31 दिसम्बर 2019 तक पूरी करनी आवश्यक है | इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होगी |
  • शैक्षिक योग्यता:  छात्रों को 12 तथा समकक्ष परीक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा उत्तीर्ण करना आवश्यक है | इंजीनियरिंग कोर्स के लिए गणित तथा भौतिकी विषय होना अनिवार्य है |
  • प्रतिशत मानदंड:  12 तथा समकक्ष परीक्षा में सामान्य छात्रों को 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 40% अंक लाना अनिवार्य है |

1 photos of the "बी. सी. ई. सी. ई 2018 (BCECE 2018) – हिंदी"

BCECE Bihar.jpg

close