क्लैट 2019 (CLAT 2019) (सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा) – Hindi

क्लैट 2019 (CLAT 2019) (सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा) – Hindi. CLAT 2019 प्रवेश पत्र  20 अप्रैल 2019 से मिलने प्राप्त हो जायेंगे | सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT 2019) एक प्रसिद्ध लॉ प्रवेश परीक्षा है| यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष 18 राष्ट्रीय लॉ संस्थानों (NLUs) मे से किसी एक संसथान के द्वारा आयोजित करायी जाती है| यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा आवेदक लॉ (Law) के इंटीग्रेटेड LL.B. एवं LL.M. कोर्सेज मे दाख़िला ले सकते है| CLAT 2019 परीक्षा NLUAS के द्वारा आयोजित करायी जाएगी | पूरे भारत मे कई सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के द्वारा क्लैट (CLAT)  परीक्षा के अंको के आधार पर प्रवेश प्रदान किये जाते है| आवेदक यहाँ पर इस लेख के माध्यम से क्लैट (CLAT 2019) की सभी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं|

CLAT 2019.png

Content in this Article
hide

CLAT 2019 अधिसूचना

छात्र, CLAT 2019 आवेदन शुल्क चालान 28 फरवरी तक प्राप्त कर सकते हैं | प्राप्त किये गए चालान द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 7 मार्च 2019 होगी |

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates)

CLAT 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ यहाँ दी गयी है:

कार्यक्रम तिथियाँ (घोषित)
ऑनलाइन आवेदन-पत्र की उपलब्धता 1 जनवरी 2019
ऑनलाइन फीस भुगतान 1 जनवरी – 31 मार्च 2019
चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019
चालान द्वारा बैंक में फीस भुगतान की अंतिम तिथि 7 मार्च 2019
आवेदन-पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि NLUs को क्रम मे चुनाव के साथ 31 मार्च 2019
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 12 मई 2019
प्रवेश-पत्र की उपलब्धता 20 अप्रैल 2019
परीक्षा तिथि 13 मई 2019 (3: 00 PM to 5: 00 PM)
उत्तर कुंजी का प्रकाशन 15 मई 2019
उत्तर कुंजी के प्रति ऑब्जेक्शन 16 – 18 मई 2019
अंतिम उत्तर कुंजी का प्रकाशन 26 मई 2019
परीक्षाफल की घोषणा (मेरिट सूचि) 31 मई 2019
काउंसलिंग की शुरुआत 7 जून 2019
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2019

क्लैट प्रवेश-पत्र 2019 (Admit Card)

जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किया है वे क्लैट 2019 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है| छात्र प्रवेश-पत्र को 20 अप्रैल 2019 से प्राप्त कर सकते है| प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड से उपलब्ध कराया जायेगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की पोस्ट द्वारा किसी छात्र को प्रवेश-पत्र नहीं भेजे जायेंगे| परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश-पत्र के साथ एक फोटो ID भी लाना जरुरी है|

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

यहाँ पर हम क्लैट परीक्षा का प्रारूप दे रहे है| छात्र UG एवं PG के लिए परीक्षा का प्रारूप यहाँ पर देख सकते है:

Also Read:  Interview Questions for CA Freshers, Basic Interview Questions for CA’s

UG कोर्सेज

  • कोर्सेज: CLAT की ऑनलाइन परीक्षा इंटीग्रेटेड UG लॉ कोर्सेज के लिए करवायी जाती है|
  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑनलाइन मोड द्वारा करायी जाएगी (Computer Based Test)|
  • प्रश्नों का प्रकार: केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न कुल 200 अंको के पूछे जायेंगे|
  • परीक्षा की अवधि:  इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी|
  • प्रश्न पत्र का माध्यम: प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा मे पूछा जायेगा|
  • अंकन योजना: 1 अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक काटे जायेंगे हर गलत उत्तर के लिए|
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम प्रश्न
अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension) 40 40
सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge and Current Affairs) 50 50
प्राथमिक गणित -न्यूमेरिकल की क्षमता (Numerical Ability) 20 20
कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) 50 50
तार्किक विचार (Logical Reasoning) 40 40
पूर्णांक 200 200

 PG कोर्सेज

  • कोर्सेज:  CLAT की ऑनलाइन परीक्षा इंटीग्रेटेड PG लॉ कोर्सेज (LL.M) के लिए करवायी जाती है|
  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही करायी जाएगी (Computer Based Test)|
  • प्रश्नों का प्रकार: केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न 150 अंको के पूछे जायेंगे|
  • परीक्षा की अवधि:  परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी|
  • प्रश्न पत्र का माध्यम:  प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में आएगा|
  • अंकन योजना:  1 अंक एक सही उत्तर के लिए दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन: 25 अंक काटे जायेंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए|
विषय प्रश्नों की संख्या अधिख्तम प्रश्न
संविधानिक कानून (Constitutional Law) 50 50
न्यायशास्र (Jurisprudence) 50 50
अन्य कानून विषयों (Other law subjects) 50 50
पूर्णांक 150 150

क्लैट पाठ्यकर्म 2019 (Syllabus)

CLAT के UG पाठ्यकर्म मे इन विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा जैसे अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension), सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge & Current Affairs), गणित (10वीं कक्षा की), कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) एवं तार्किक विचार (Logical Reasoning)| PG के पाठ्यकर्म मे संविधानिक कानून (Constitutional Law), न्यायशास्र (Jurisprudence) एवं अन्य कानून विषयों से तैयार किया जायेगा|

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

  • छात्र पढ़ने के लिए एक सही समय सारणी बनाये एवं उसी के अनुसार से CLAT परीक्षा की तैयारी करें|
  • छात्र लॉ की परीक्षा के लिए रोज़ाना सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी विषयों को पढ़े|
  • छात्र अपने को नवीनतम घटनाओं से परिचित रखे|
  • परीक्षा के प्रारूप एवं प्रश्नों के तरीकों को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें|
  • प्रश्नों की कठिनता को जानने के लिए छात्र mock test से तैयारी करें|
  • परीक्षा के समय मे सेहत का ध्यान रखें एवं तनाव से दूर रहें|
Also Read:  Bear Grylls Net Worth 2024: Career, Income, Assets, Bio, Car

क्लैट उत्तर कुंजी 2019 (Answer Key)

CLAT 2019 परीक्षा की उत्तर कुंजी (CLAT Answer Key) को 15 मई 2019 मे जारी की जाएगी | उत्तर कुंजी मे क्लैट परीक्षा के सही उत्तर शामिल होंगे| उत्तर कुंजी को लेकर छात्र अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकते है | अंतिम उत्तर कुंजी 26 मई 2019 को जारी की जाएगी |

क्लैट परीक्षाफल 2019 (Result)

क्लैट 2019 परीक्षा का परीक्षाफल (CLAT Result) 31 मई 2019 मे प्रकाशित किया जायेगा| परीक्षाफल मे छात्रों के द्वारा प्राप्त किये अंको एवं रैंक का विवरण होगा| छात्र अपना परीक्षाफल अपनी लॉग इन आई.डी. दर्ज करके देख सकते है|

क्लैट कट-ऑफ 2019 (Cut–off)

CLAT 2019 की कट-ऑफ (CLAT cut-off) परीक्षाफल के घोषित होने के बाद जारी की जाएगी| क्लैट परीक्षा की कट-ऑफ इन कारकों को ध्यान मे रखकर तैयार की जाएगी जैसे प्रश्न-पत्र की कठिनता का स्तर, छात्रों की संख्या जो परीक्षा मे शामिल हुए है एवं पिछले वर्ष का कट-ऑफ|

क्लैट मेरिट सूचि 2019 (Merit List)

UG एवं PG पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी| श्रेणी के आधार पर मेरिट सूचि परीक्षाफल के साथ जारी की जायगी| छात्रों की रैंक की मेरिट सूचि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित की जाएगी|

क्लैट काउंसलिंग 2019 (Counselling)

सभी NLUs के UG एवं PG कोर्सेज मे प्रवेश के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया (CLAT Counselling) 7 जून 2019 से शुरू की जाएगी| इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 4 चरणों मे संपन्न की जाएगी| सीटों का आवंटन मेरिट, चुने हुए विकल्पों तथा सीटो की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा| जो भी छात्र काउंसलिंग के द्वारा प्रवेश के लिए चुने गये होंगे उन्हें काउंसलिंग शुल्क रु. 5000/- का भुगतान CLAT के ऑफिस मे करना होगा|

क्लैट आवेदन पत्र 2019 (Application Form)

  • CLAT 2019 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड के जरिये भरें जा सकते है|
  • आवेदन पत्र वेबसाइट से 1 जनवरी 2019 से जारी कर दिए गए है|
  • छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट मे अपनी ई-मेल आई.डी. के ज़रिये लॉग इन करके अकाउंट बनाना होगा |
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को NLUs को क्रम मे चुनना होगा|
  • छात्रों को अपनी फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा| स्कैन इमेज का आकार 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए|
  • यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया भी प्रदान कर सकती है |
  • किसी भी छात्र को भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी को CLAT के ऑफिस मे भजने की आवश्यकता नहीं है|

आवेदन शुल्क

  • क्लैट (CLAT) 2019 का आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए अलग होगा|
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम द्वारा डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग तथा बैंक चालान से जमा किया जायेगा| प्रश्न पत्र के लिए छात्रों को 500 रु का अतिरिक्त शुल्क देना होगा |
Also Read:  List of Subjects of Post Graduation for UGC NET June 2024
वर्ग आवेदन शुल्क
General/OBC/SAP एवं अन्य वर्ग Rs. 4000/-
SC/ST Rs. 3500/-

आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

यहाँ पर हम स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड दे रहे है:

स्नातक (UG) कोर्सेज

  • आयु सीमा:  छात्र की अधिकतम आयु 20 वर्ष, 01 जुलाई 2019 तक से अधिक नहीं होनी चाहिए| आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए 22 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है|
  • शैक्षिक मानदंड:  छात्र  CLAT की परीक्षा के लिए तभी मान्य माना जायेगा जब उसने 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (40% अंक आरक्षित वर्गों) के साथ उत्तीण की होगी|
  • जो छात्र 12वीं की परीक्षा मार्च /अप्रैल मे उत्तीण करेंगे वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है| ऐसे छात्रों को प्रवेश लेते समय 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र को दिखाना होगा |

स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज

  • शैक्षिक मानदंड: M कोर्स के लिए छात्रों को LL.B/5 वर्ष का इंटीग्रेटेड LL.B (Hons.)/ या समक्ष परीक्षा मे उत्तीर्ण होना होगा|
  • न्यूनतम अंक: छात्रों को अपनी पिछली परीक्षा मे 55% अंक (50% SC/ST के छात्रों के लिए) प्राप्त करने होंगे|
  • परीक्षा के अंतिम वर्ष मे पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है|
  • आयु सीमा: स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है|

1 photos of the "क्लैट 2019 (CLAT 2019) (सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा) – Hindi"

CLAT 2019.png