जीकप 2019 (JEECUP) 2019 – Hindi, यू.पी. पॉलिटेक्निक परीक्षा

जीकप 2019 (JEECUP) 2019 – Hindi, यू.पी. पॉलिटेक्निक परीक्षाजीकप (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 उत्तर कुंजी जल्दी ही जारी की जाएगी | जीकप परीक्षा 22 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी | उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड (UPBTE) के द्वारा जीकप (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा | जीकप (JEECUP) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसको UPJEE (उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा) भी कहा जाता है | इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के पॉलिटेक्निक एवं नॉन-पॉलिटेक्निक कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है | जीकप परीक्षा से छात्र इंजीनियरिंग, तकनीकी, फार्मेसी तथा अन्य पॉलिटेक्निक कोर्सेज में प्रवेश ले सकते है | यहाँ पर हम JEECUP 2019 (UP Polytechnic) जीकप के बारे में पूर्ण जानकारी दे रहें है |

Jeecup Upbte.jpg

Content in this Article
hide

JEECUP 2019 अधिसूचना

JEECUP (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 आवेदन पत्र  मे सुधार 15 मार्च 2019 से शुरु हो जायेगा |

JEECUP (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 आवेदन पत्र 13 मार्च 2019 (11: 00 AM) तक भरें जायेंगे | 

JEECUP (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 आवेदन पत्र  भरने के लिए आधार एनरोलमेंट नंबर, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड, आदि जरुरी हैं |

JEECUP (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 Group E एवं Group H की योग्यता में बदलाव के बारे में अधिसूचना जारी की गई है।

JEECUP (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक) 2019 सूचना विवरणिका एवं आवेदन पत्र भरने के निर्देश जारी किए गए हैं |

जीकप महत्वपूर्ण तिथियाँ 2019

यहाँ पर छात्र जीकप 2019 परीक्षा की तिथियाँ (Exam Dates) देख सकते हैं:

चरण
तिथियाँ
आवेदन पत्र आरम्भ 27 दिसम्बर 2017
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2019
आवेदन पत्र मे सुधार 15 से 19 मार्च 2019
प्रवेश पत्र आवंटन 16 अप्रैल 2019
परीक्षा तिथि 22 अप्रैल 2019
परीक्षा फल घोषणा मई 2019 तीसरा सप्ताह
काउंसलिंग आरम्भ मई और जून 2019

UP Polytechnic उत्तर कुंजी 2019

यू. पी. पॉलिटेक्निक उत्तर कुंजी 2019 ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जारी की जाएगी | उत्तर कुंजी परीक्षा होने के कुछ दिन बाद जारी की जाएगी | यह अप्रैल माह में घोषित की जा सकती है | उत्तर कुंजी में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर निहित होंगे |

UP Polytechnic परीक्षाफल 2019 (Result)

यू. पी. पॉलिटेक्निक परीक्षा फल 2019 (JEECUP Result 2019) मई के तीसरे सप्ताह में छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख सकते हैं | छात्रों अपना अनुक्रमांक संख्या वेबसाइट में डालकर अपना परीक्षा फल जांच सकते हैं | रैंक कार्ड या स्कोर कार्ड को पोस्ट माध्यम द्वारा नहीं भेजा जाएगा | छात्र अपने परीक्षा फल का प्रिंटआउट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें |

Also Read:  Negative list of ITC under GST - ITC cannot be claimed on below list

जीकप (UP Polytechnic) काउंसलिंग 2019

छात्र UPJEE काउंसलिंग 2019 (JEECUP Counselling 2019) में मई और जून के महीने में भाग ले सकते हैं | छात्र जीकप परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर काउंसलिंग प्रकिया में भाग ले सकते हैं | काउंसलिंग प्रकिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रकिया में छात्रों को प्रवेश पाने के लिए कोर्स तथा कॉलेजों का चयन करना होगा | छात्रों को जरूरी दस्तावेज तथा उनकी फोटोकॉपी दस्तावेज सत्यापन प्रकिया के लिए लाने होंगे |

काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • जीकप 2019 प्रवेश पत्र और परीक्षा फल |
  • 10 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट |
  • 12 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट |
  • चरित्र प्रमाण पत्र |
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) |
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र |
  • पासपोर्ट आकार के फोटो |

जीकप आवेदन पत्र 2019 (Application Form)

छात्र यहाँ पर आवेदन पत्र को भरने की प्रकिया देख सकते हैं:

  • जीकप आवेदन पत्र 2019 (JEECUP 2019 Application Form) केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जारी किये गए है |
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षिक तथा अन्य जानकारी भरें |
  • प्रत्येक छात्र केवल एक ही आवेदन पत्र जमा कर सकता है |
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान की स्कैन इमेज अपलोड करें |
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन शुल्क भरें |
  • छात्र अपने भरे हुए आवेदन पत्र को प्रिंट कॉपी जरुर रखें |

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 300/- रु. भुगतान करना होगा |
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 200/- रु. भुगतान करना होगा |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा SBI बैंक के चालान द्वारा किया जा सकता है |

आवेदन के लिए पात्रता

यहाँ पर विभिन्न पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) दी गयी है:

ग्रुप कोर्स पात्रता
A इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता:  10 तथा समकक्ष परीक्षा पास तथा उत्तीर्ण छात्र |
प्रतिशत मानदंड:  न्यूनतम 35% अंक।
B कृषि इंजीनियरिंग शैक्षिक योग्यता:  10 तथा समकक्ष परीक्षा और 12 तथा समकक्ष परीक्षा कृषि विषय के साथ पास तथा उत्तीर्ण छात्र |
प्रतिशत मानदंड:  न्यूनतम 35% अंक।
C फैशन डिज़ाइन,घर विज्ञान और टेक्सटाइल डिजाइन और इंजीनियरिंग शैक्षिक योग्यता:  10 तथा समकक्ष परीक्षा पास तथा उत्तीर्ण छात्र |
प्रतिशत मानदंड:  न्यूनतम 35% अंक।
D आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास शैक्षिक योग्यता:  12 तथा समकक्ष परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी के साथ पास तथा उत्तीर्ण करना जरूरी है |
पुस्तकालय और सूचना विज्ञान शैक्षिक योग्यता:  12 तथा समकक्ष परीक्षा पास तथा उत्तीर्ण करना जरूरी है |
E फार्मेसी में डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता:  12 परीक्षा भौतिक, रसायन विज्ञान एवं गणित/जीवविज्ञान के साथ उत्तीर्ण |
F जैव प्रौद्योगिकी (ऊतक संस्कृति) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता:  बी.एस.सि परीक्षा जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान / जैव रसायन विषयों के साथ पास तथा उत्तीर्ण |
G स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शैक्षिक योग्यता:  स्नातक तथा स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते है |
H होटल प्रबंध तथा कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता:  12 तथा समकक्ष परीक्षा पास तथा उत्तीर्ण करना जरूरी है |
I विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता:  12 तथा समकक्ष परीक्षा पास तथा उत्तीर्ण करना जरूरी है |
प्रतिशत मानदंड:  न्यूनतम 50% अंक PCM विषयों में लाना जरूरी है |
Also Read:  FAQs on levy of GST on supply of services to the Co-operative society

नोट:  अगर छात्रों का 12वीं तथा समकक्ष परीक्षा का परीक्षाफल 15 जून 2019 के बाद घोषित होगा, वह छात्र UPJEE परीक्षा के लिए आवेदन ना करें |

JEECUP प्रवेश पत्र 2019

छात्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जीकप परीक्षा के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं | छात्र जीकप 2019 प्रवेश पत्र  (JEECUP Admit Card 2019) को 16 अप्रैल 2019 से मिलने आरम्भ होंगे | छात्र ध्यान रखें की प्रवेश पत्र को परीक्षा स्थल में लाना जरूरी है बिना प्रवेश पत्र के छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम तथा अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि तथा अन्य जानकारी लिखी होगी |

परीक्षा का प्रारूप

छात्र परीक्षा का प्रारूप (exam pattern) निचे देख सकते हैं |

  • परीक्षा का मोड:  यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (Pen Paper Mode) से करायी जाएगी |
  • प्रश्नों का प्रकार:  प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे |
  • परीक्षा अवधि:  जीकप परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी |
  • चरण:  यह परीक्षा दो चरणों में करायी जाएगी 9: 00 से 12: 00 बजे तक तथा 2: 30 से 5: 30 बजे तक |
  • भाषा:  प्रश्न पत्र अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में आएगा |
  • अंकन योजना:  चार अंक दिए जाएँगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए |
  • नकारात्मक अंकन:  प्रत्येक गलत उत्तर होने पर एक अंक काट दिया जाएगा | एक प्रश्न के एक से ज्यादा उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन किया जाएगा |
Also Read:  Download Latest Central Excise Forms – Updated

यू. पी. पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम

जीकप परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) 10 तथा 12 कक्षा के स्तर का तथा छात्रों द्वारा चुने हुए कोर्स के अनुसार होगा | परीक्षा में सही अंक उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए | इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में गणित, भौतिकी तथा रसायनशास्त्र विषय होंगे | फार्मेसी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान/ गणित विषयों से प्रश्न आएंगे |

परीक्षा की तैयारी

  • परीक्षा की तैयारी (Preparation tips) करने से पूर्व जीकप परीक्षा के पाठ्यक्रम का पूर्ण रूप से विश्लेषण कर लें |
  • एक उपयुक्त समय सारणी बनाये तथा पूरे पाठ्यक्रम को सम्मिलित करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकों तथा अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय तनाव बिलकुल न रखें व्यायाम और योग आदि करें तथा स्वस्थ रहें |

1 photos of the "जीकप 2019 (JEECUP) 2019 – Hindi, यू.पी. पॉलिटेक्निक परीक्षा"

Jeecup Upbte.jpg