नाटा 2019 (NATA 2019) – Hindi, वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट

नाटा 2019 (NATA 2019) – Hindi, वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट. नाटा (NATA 2019) प्रवेश पत्र 16 अप्रैल 2019 को जारी किए जाएंगे | इस परीक्षा को वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट भी कहा जाता है | नाटा परीक्षा का आयोजन वास्तुकला की परिषद (COA) द्वारा कराया जाता है | यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जिसके द्वारा छात्रों को देश भर के वास्तुकला (Architecture) कोर्स में प्रवेश मिलता है | अब यह परीक्षा वर्ष में केवल एक ही बार आयोजित करायी जाती है | नाटा परीक्षा से छात्र पांच वर्ष की अवधि वाले वास्तुकला में स्नातक (B. Arch) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं | देश के विभिन्न निजी और सरकारी कॉलेजों में B.Arch कोर्सेज में एडमिशन केवल नाटा परीक्षाफल के आधार पर दिया जाता है | इस लेख में हम नाटा (NATA 2019) परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Nata.jpg

Content in this Article
hide

नाटा (NATA) 2019 अधिसूचना

नाटा (NATA 2019) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि  30 मार्च 2019 तक बड़ा दी गयी है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ पर नाटा 2019 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ (NATA Exam Dates 2019) दी गयी हैं:

चरण
तिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ 18 जनवरी 2019
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019
प्रवेश पत्र आवंटन 16 अप्रैल 2019
परीक्षा तिथि 29 अप्रैल 2019
परीक्षा फल घोषणा 1 जून 2019

नाटा प्रवेश पत्र 2019

छात्र नाटा परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं | नाटा प्रवेश पत्र (NATA Admit Card) 16 अप्रैल 2019 से मिलने आरम्भ होंगे | नाटा परीक्षा के प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारियां लिखी होंगी | छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो ID प्रमाण पत्र भी परीक्षा केंद्र में लाना होगा |

Also Read:  GST Disclosure Norms in Tax Audit Report: Detailed Analysis

परीक्षा का प्रारूप (NATA Exam Pattern)

नाटा परीक्षा 29 अप्रैल 2019 में कराया जाएगा | नाटा परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया है:

  • परीक्षा मोड:  नाटा परीक्षा को ऑफलाइन (पेन तथा पेपर) के माध्यम से कराया जाएगा |
  • परीक्षा अवधि:  इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी (10: 30 AM to 1: 30 PM) |
  • प्रश्नों का प्रकार:  प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित होंगे |
  • प्रश्नों की संख्या:  इस परीक्षा में कुल 62 प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • कुल अंक:  यह परीक्षा कुल 200 अंक होंगे |
  • अंकन योजना:  गणित तथा जनरल एप्टीट्यूड के भाग में छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर होने पर 2 अंक प्राप्त होंगे |
  • नकारात्मक अंकन:  इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा |
  • क्वालीफाइंग अंक:  छात्रों को बहुविकल्पीय भाग में 130 में से 30 अंक तथा ड्राइंग भाग में 80 में से 20 अंक लाना अनिवार्य है |
विषय अंक
चरण A (90 मिनट)
गणित 40
जनरल एप्टीट्यूड 80
चरण B (90 मिनट)
ए 4 आकार के कागज में दो सेट चित्रकारी 80

 नाटा पाठ्यक्रम (NATA Syllabus)

नाटा परीक्षा के पाठ्यक्रम में विभिन्न विषय सम्मिलित होंगे जैसे गणित, चित्रकारी तथा जनरल एप्टीट्यूड विषय होंगे | परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी | नाटा परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रश्न केवल ऊपर दिए हुए विषयों में से ही आएंगे |

परीक्षा की तैयारी

  • छात्रों को नाटा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने ड्राइंग और रचनात्मक कौशल में ध्यान देना चाहिए |
  • परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुरूप करें |
  • एक उचित समय सारणी बनाये तथा प्रत्येक विषय के लिए बराबर समय दें |
  • परीक्षा के प्रारूप तथा पाठ्यक्रम का अच्छे से विश्लेषण करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तको तथा अध्ययन सामग्री का चयन करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय तनाव बिलकुल न रखें तथा संतुलित आहार लें |
Also Read:  IISER 2019 Entrance Exam Dates, Released – Check Exam Schedule

नाटा परीक्षाफल 2019 (NATA Result)

नाटा परीक्षा फल (NATA Result) 1 जून 2019 में घोषित किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा जाँच कर सकते हैं | परीक्षा फल को तीन प्रारूपों में घोषित किया जाएगा जैसे 200 में से प्राप्त किये हुए अंक, मेरिट सूचि तथा पर्सेंटाइल अंक | छात्र अपने पास परीक्षा फल की फोटोकॉपी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षित रखें |

नाटा प्रवेश प्रक्रिया 2019 (Admission Process)

नाटा काउंसलिंग 2019 भाग लेने वाले संस्थानों तथा कॉलेजों द्वारा अलग से करायी जाएगी | वास्तुकला की परिषद (सी.ओ.ए.) द्वारा कोई काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित नहीं करायी जाएगी | नाटा परीक्षा का परीक्षा फल घोषित होने के बाद, छात्र विभिन्न कॉलेजों में नाटा परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं | नाटा परीक्षा के स्कोर कार्ड के द्वारा 2019-2019 के सत्र में प्रवेश मिल सकता है | वास्तुकला में स्नातक (B. Arch) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अपने चुने हुए कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा |

नाटा पंजीकरण 2019

  • छात्र नाटा परीक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं |
  • नाटा आवेदन पत्र (NATA Registration) 18 जनवरी 2019 से भरने आरम्भ हो गए हैं |
  • छात्रों को आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक, आवास तथा अन्य विवरण भरना होगा |
  • छात्रों को अपने स्कैन किये हुए पासपोर्ट आकर के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा कम्युनिटी सर्टिफिकेट की फोटो अपलोड करनी होगी |
  • छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करना होगा |
  • छात्रों को आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी को ऑफलाइन माध्यम द्वारा भेजने की आवश्यकता नहीं है |

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क 1800 रु. सामान्य तथा 1500 रु. आरक्षित श्रेणी के लिए होगा |
  • छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |
Also Read:  Tony Kakkar Net Worth 2024: Bio, Songs, Career, Assets, Income

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • आयु सीमा:  नाटा परीक्षा के आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं हैं |
  • नाटा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार नंबर आवश्क है|
  • शैक्षिक योग्यता:  छात्रों को 12 और समकक्ष परीक्षा, 10+2 डिपलोमा या International Baccalaureate डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण करना आवश्यक है |
  • 12 परीक्षा में पड़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं |
  • विषय:  छात्रों के पास 12 और समकक्ष परीक्षा में गणित विषय होना आवश्यक है |
  • प्रतिशत मानदंड:  छात्रों को 12 और समकक्ष परीक्षा परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य है |
  • लेटरल एंट्री:  इस परीक्षा के द्वारा (B. Arch) कोर्स में लेटरल एंट्री में प्रवेश प्राप्त नहीं होगा |

1 photos of the "नाटा 2019 (NATA 2019) – Hindi, वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट"

Nata.jpg