नाटा 2019 (NATA 2019) – Hindi, वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट. नाटा (NATA 2019) प्रवेश पत्र 16 अप्रैल 2019 को जारी किए जाएंगे | इस परीक्षा को वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट भी कहा जाता है | नाटा परीक्षा का आयोजन वास्तुकला की परिषद (COA) द्वारा कराया जाता है | यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जिसके द्वारा छात्रों को देश भर के वास्तुकला (Architecture) कोर्स में प्रवेश मिलता है | अब यह परीक्षा वर्ष में केवल एक ही बार आयोजित करायी जाती है | नाटा परीक्षा से छात्र पांच वर्ष की अवधि वाले वास्तुकला में स्नातक (B. Arch) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं | देश के विभिन्न निजी और सरकारी कॉलेजों में B.Arch कोर्सेज में एडमिशन केवल नाटा परीक्षाफल के आधार पर दिया जाता है | इस लेख में हम नाटा (NATA 2019) परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Content in this Article
hide
नाटा (NATA) 2019 अधिसूचना
नाटा (NATA 2019) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 तक बड़ा दी गयी है |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
यहाँ पर नाटा 2019 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ (NATA Exam Dates 2019) दी गयी हैं:
चरण |
तिथियाँ |
ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ | 18 जनवरी 2019 |
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि | 30 मार्च 2019 |
प्रवेश पत्र आवंटन | 16 अप्रैल 2019 |
परीक्षा तिथि | 29 अप्रैल 2019 |
परीक्षा फल घोषणा | 1 जून 2019 |
नाटा प्रवेश पत्र 2019
छात्र नाटा परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं | नाटा प्रवेश पत्र (NATA Admit Card) 16 अप्रैल 2019 से मिलने आरम्भ होंगे | नाटा परीक्षा के प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारियां लिखी होंगी | छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो ID प्रमाण पत्र भी परीक्षा केंद्र में लाना होगा |
परीक्षा का प्रारूप (NATA Exam Pattern)
नाटा परीक्षा 29 अप्रैल 2019 में कराया जाएगा | नाटा परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया है:
- परीक्षा मोड: नाटा परीक्षा को ऑफलाइन (पेन तथा पेपर) के माध्यम से कराया जाएगा |
- परीक्षा अवधि: इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी (10: 30 AM to 1: 30 PM) |
- प्रश्नों का प्रकार: प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित होंगे |
- प्रश्नों की संख्या: इस परीक्षा में कुल 62 प्रश्न पूछे जाएँगे |
- कुल अंक: यह परीक्षा कुल 200 अंक होंगे |
- अंकन योजना: गणित तथा जनरल एप्टीट्यूड के भाग में छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर होने पर 2 अंक प्राप्त होंगे |
- नकारात्मक अंकन: इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा |
- क्वालीफाइंग अंक: छात्रों को बहुविकल्पीय भाग में 130 में से 30 अंक तथा ड्राइंग भाग में 80 में से 20 अंक लाना अनिवार्य है |
विषय | अंक |
चरण A (90 मिनट) | |
गणित | 40 |
जनरल एप्टीट्यूड | 80 |
चरण B (90 मिनट) | |
ए 4 आकार के कागज में दो सेट चित्रकारी | 80 |
नाटा पाठ्यक्रम (NATA Syllabus)
नाटा परीक्षा के पाठ्यक्रम में विभिन्न विषय सम्मिलित होंगे जैसे गणित, चित्रकारी तथा जनरल एप्टीट्यूड विषय होंगे | परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी | नाटा परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रश्न केवल ऊपर दिए हुए विषयों में से ही आएंगे |
परीक्षा की तैयारी
- छात्रों को नाटा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने ड्राइंग और रचनात्मक कौशल में ध्यान देना चाहिए |
- परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुरूप करें |
- एक उचित समय सारणी बनाये तथा प्रत्येक विषय के लिए बराबर समय दें |
- परीक्षा के प्रारूप तथा पाठ्यक्रम का अच्छे से विश्लेषण करें |
- परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तको तथा अध्ययन सामग्री का चयन करें |
- परीक्षा की तैयारी के समय तनाव बिलकुल न रखें तथा संतुलित आहार लें |
नाटा परीक्षाफल 2019 (NATA Result)
नाटा परीक्षा फल (NATA Result) 1 जून 2019 में घोषित किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा जाँच कर सकते हैं | परीक्षा फल को तीन प्रारूपों में घोषित किया जाएगा जैसे 200 में से प्राप्त किये हुए अंक, मेरिट सूचि तथा पर्सेंटाइल अंक | छात्र अपने पास परीक्षा फल की फोटोकॉपी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षित रखें |
नाटा प्रवेश प्रक्रिया 2019 (Admission Process)
नाटा काउंसलिंग 2019 भाग लेने वाले संस्थानों तथा कॉलेजों द्वारा अलग से करायी जाएगी | वास्तुकला की परिषद (सी.ओ.ए.) द्वारा कोई काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित नहीं करायी जाएगी | नाटा परीक्षा का परीक्षा फल घोषित होने के बाद, छात्र विभिन्न कॉलेजों में नाटा परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं | नाटा परीक्षा के स्कोर कार्ड के द्वारा 2019-2019 के सत्र में प्रवेश मिल सकता है | वास्तुकला में स्नातक (B. Arch) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अपने चुने हुए कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा |
नाटा पंजीकरण 2019
- छात्र नाटा परीक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं |
- नाटा आवेदन पत्र (NATA Registration) 18 जनवरी 2019 से भरने आरम्भ हो गए हैं |
- छात्रों को आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक, आवास तथा अन्य विवरण भरना होगा |
- छात्रों को अपने स्कैन किये हुए पासपोर्ट आकर के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा कम्युनिटी सर्टिफिकेट की फोटो अपलोड करनी होगी |
- छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करना होगा |
- छात्रों को आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी को ऑफलाइन माध्यम द्वारा भेजने की आवश्यकता नहीं है |
आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क 1800 रु. सामान्य तथा 1500 रु. आरक्षित श्रेणी के लिए होगा |
- छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |
आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
- आयु सीमा: नाटा परीक्षा के आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं हैं |
- नाटा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार नंबर आवश्क है|
- शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 और समकक्ष परीक्षा, 10+2 डिपलोमा या International Baccalaureate डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण करना आवश्यक है |
- 12 परीक्षा में पड़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं |
- विषय: छात्रों के पास 12 और समकक्ष परीक्षा में गणित विषय होना आवश्यक है |
- प्रतिशत मानदंड: छात्रों को 12 और समकक्ष परीक्षा परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य है |
- लेटरल एंट्री: इस परीक्षा के द्वारा (B. Arch) कोर्स में लेटरल एंट्री में प्रवेश प्राप्त नहीं होगा |