GST के अलावा 1 जुलाई को बदल जाएंगी ये 10 चीजें, रहिए तैयार

GST के अलावा 1 जुलाई को बदल जाएंगी ये 10 चीजें, रहिए तैयार: 1 जुलाई से GST लागू होने रहा है। माना जा रहा है कि इसके बाद देश में बिजनेस करने का तरीका बदल जाएगा। GST को आजाद भारत में इनडायरेक्‍ट टैक्‍स से जुड़ा सबसे बड़ा रिफॉर्म बताया जा रहा है। GST लागू होने के बाद रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बहुत चीजें सस्‍ती हो जाएंगी तो बहुत सी चीजें महंगी हो जाएंगी। GSTके अलावा भी बदलेगा बहुत कुछ…

GST के अलावा 1 जुलाई को बदल जाएंगी ये 10 चीजें, रहिए तैयार

1 जुलाई की तारीख GST के अलावा और भी कई वजहों से ऐतिहासिक होने जा रही है।

  • इस दिन हमारी-आपकी लाइफ से जुड़ी और भी बहुत सी चीजें बदल रही हैं।
  • इसमें आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक और पीएफ अकाउंट से लेकर बैंक अकाउंट से जुड़े नियम शामिल हैं।
  • आइए जानते हैं GST से इतर 1 जुलाई को होने वाले इन्‍हीं बदलावों के बारे में।

बदलाव नंबर-1

इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने के लिए आधार नंबर होगा जरूरी।

फॉलो नहीं किया तो.. आप इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भर पाएंगे। इसके चलते टैक्‍स के नाम पर कटी आपकी कमाई आपको वापस नहीं मिल पाएगी।

क्‍या करें – अधार नहीं है तो आधार बनवाने का प्रॉसेस शुरू करें।

बदलाव नंबर-2

पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर का होगा जरूरी

फॉलो नहीं किया तो...आपका पैन कार्ड नहीं बन पाएगा और आपको फाइनेंस से जुड़े काम करने में मुश्किल होगी।

Also Read:  No privatization of Railways - Suresh Prabhu - CAknowledge

क्‍या करें – आधार नहीं है तो आधार बनवाने का प्रॉसेस शुरू करें

बदलाव नंबर-3

पैन को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हुआ।

फॉलो नहीं किया तो…आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा और रिटर्न भरने में मुश्किल आएगी।

क्‍या करें – अपने पैन को आधार से तुरंत लिंक करें

बदलाव नंबर-4

पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार नंबर देना होगा जरूरी

फॉलो नहीं किया तो...आप अपना पासपोर्ट नहीं बनावा पाएंगे, क्‍योंकि आधार पासपोर्ट के जरूरी डॉक्‍यूमेंट की कैटेगरी में रखा गया है।

क्‍या करें – अगर आधार नहीं बना है तुरंत बनवाने का प्रॉसेस शुरू करें

बदलाव नंबर-5

पीएफ अकाउंट को आधार के साथ लिंक करना होगा

फॉलो नहीं किया तो...आपको अपना पीएफ निकालने में मुश्किल आएगी। साथ ही बिना अधार के पीएफ अकाउंट को रन कराना भी मुश्किल होगा।

क्‍या करें – अपने आफिस के एचआर डिपार्टमेंट को आपना पीएफ नंबर दें। या फिर खुद लॉगइन करके उसे लिंक करें।

बदलाव नंबर-6

रेलवे के रियायती टिकट के लिए आधार जरूरी

फॉलो नहीं किया तो…. सीनियर सिटिजन और दिब्‍यांगो को कम कीमत या मुफ्त में मिलने वाला टिकट नहीं मिलेगा।

क्‍या करें – अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं और रियायती टिकट चाहते हैं तो टिकट बुकिंग आधार के जरिए करें।

Also Read:  TCS under E-Commerce GST Regime - 16 Questions Answered

बदलाव नंबर-7

स्‍कूल कॉलेजों की स्‍कॉलरशिप पाने के लिए आधार होगा जरूरी

फॉलो नहीं किया तो…..HRD मिनिस्‍ट्री के मुताबिक, यह नियम फॉलो नहीं करने पर स्‍कॉरशिप रुक सकती है और नई स्‍कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी।

क्‍यां करे – अगर स्‍कॉलरशिप पा रहे हैं तो स्‍कॉलरशिप देने वाली अथॉरिटी को अपना आधार नंबर सबमिट करें। स्‍कॉलरशिप लेने की कोशिश कर रहे हैं तो आधार नंबर तैयार रखें

बदलाव नंबर-8

चाटर्ड अकाउंटेंट के लिए होगा नया पाठ्यक्रम

पीएम करें लॉन्‍च – एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार्टर्ड अकाउंट के लिए नया सेलेबस लॉन्‍च करेंगे। यह इंटरनेशनल पैरामीटर्स के हिसाब से होगा। साथ ही इसमें जीएसटी को भी शामिल किया जाएगा।

क्‍या होगा इससे – नए सेलेबस को पढ़कर निकलने वाले स्‍टूडेंट इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से परफॉर्म कर सकेंगे। उनके लिए मौके बढ़ेंगे।

बदलाव नंबर-9

बिना आधार के विदेशी हवाई सफर नहीं

फॉलो नहीं किया तो ….आप सफर नहीं कर पाएंगे। विदेश जाने के लिए जो फॉर्म भरा जाता है, उसमें आपको आधार नंबर देना जरूरी होगा।

क्‍या करें – अगर एक जुलाई के बाद विदेश जाने का प्‍लान है तो आधार रेडी रखें। आधार नहीं है तो उसे तुरंत बनवाएं

बदलाव नंबर-10

पीडीएस स्‍कीम के बेनिफिट के लिए आधार जरूरी

फॉलो नहीं किया तो...डायरेक्‍ट बेनिफिट सिस्‍टम के तहत आपकी सब्सिडी आपको नहीं मिल पाएगी।

Also Read:  GST Refund Status, Track GST Refund Status online Mode 2024

क्‍या करें – आधार बनवाने का प्रॉसेस  तुरंत शुरू करें

Recommended Articles

  • GST Registration
  • State GST Act
  • GST Downloads
  • Returns Under GST
  • GST Registration
  • GST Rates
  • GST Forms
  • HSN Code
  • GST Login
  • GST Due Dates
  • GST Rules
  • GST Status
  • Know your GSTIN