यूपीएससी: 55.6% अंक लाकर टॉपर बने, अनुदीप दुरिशेट्टी ने ऐसी टिप्स शेयर की हैं

5 Tips जिन्हें फॉलो करने पर 99% तक बढ़ जाते हैं UPSC क्रेक करने के चांसेज, यूपीएससी: 55.6% अंक लाकर टॉपर बने अनुदीप, महज 2 नंबर से पिछड़कर दूसरी रैंकिंग पर रहीं अनु…..अनुदीप दुरिशेट्टी ने ऐसी टिप्स शेयर की हैं, जो एग्जाम की तैयारी कर रहे हर स्टूडेंट्स को जानना चाहिए

Upsc Ias Topper Anudeep Interview.jpg

यूपीएससी एग्जाम (2017) में टॉप करने वाले हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने ऐसी टिप्स शेयर की हैं, जो एग्जाम की तैयारी कर रहे हर स्टूडेंट्स को जानना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर अनुदीप ने एग्जाम में एंथ्रोपोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट रखा था। वे ओबीसी श्रेणी से हैं। अनुदीप अभी आईआरएस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। वह गूगल में भी जॉब कर चुके हैं। उन्होंने 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन की थी। 2013 के एग्जाम में उनकी 790वीं रैंक आई थी 2017 की एग्जाम में उन्होंने देशभर में सफलता का परचम लहरा दिया।

Content in this Article
hide

5वा अटेम्प्ट था

यह अनुदीप का 5वा अटेम्प्ट था। इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के बाद से ही उनका सपना आईएएस ऑफिस बनना था। इसी कारण पहले गूगल जैसी दिग्गज कंपनी और बाद में असिस्टेंट टैक्स कमिशनर बनने के बाद भी उनका मन नहीं भरा। वे जॉब के साथ एग्जाम की तैयारी करते रहे। कोचिंग भी नहीं गए। इसके बावजूद यूपीएससी में टॉप किया। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में ऐसी टिप्स शेयर की हैं, जिन्हें फॉलो करने पर किसी भी कैंडीडेट्स की सफलता के चांस 99 परसेंट तक बढ़ सकते हैं।

यूपीएससी: 55.6% अंक लाकर टॉपर बने अनुदीप, महज 2 नंबर से पिछड़कर दूसरी रैंकिंग पर रहीं अनु

अनुदीप को लिखित परीक्षा में 950 अंक और इंटरव्यू में 176 अंक मिले। अनु को मेन्स में 937 और इंटरव्यू में 187 अंक मिले।

सिविल सेवा परीक्षा में अनुदीप को मिले 1126 और अनु कुमारी को मिले 1124 अंक
अनु कुमारी ने 55.5 % अंक किए हासिल

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के नंबर रविवार को जारी किए। टॉपर रहे अनुदीप दुरईशेट्टी ने 55.6% अंक हासिल किए। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में कार्यरत अनुदीप ने 2025 अंकों में से 1126 अंक प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहीं अनु कुमारी को अनुदीप से महज दो अंक कम मिले। अनु ने 55.5% अर्जित किए।

अनुदीप को मेन्स में मिले 950 अंक

  • अनुदीप को लिखित परीक्षा में 950 अंक और इंटरव्यू में 176 अंक मिले।
  • वहीं, अनु को लिखित परीक्षा में 937 अंक और इंटरव्यू में 187 अंक मिले। उन्होंने कुल 1124 अंक हासिल किए।
  • अनुदीप व अनु कुमारी के बीच महज दो अंकों का अंतर रहा।
  • तीसरे नंबर पर रहे सचिन गुप्ता को 55.4% अंक मिले। उन्हें लिखित में 946 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले।

1750 अंकों की लिखित परीक्षा और 275 अंकों का इंटरव्यू

  • यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसमें 1750 अंकों की लिखित परीक्षा और 275 अंकों का इंटरव्यू होता है।
  • यूपीएससी ने 2017 की परीक्षा का नतीजा 27 अप्रैल को जारी किया था।

तीन चरणों में होती है परीक्षा

  • यह परीक्षा तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है।
  • आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का मेरिट के आधार पर इसी परीक्षा से चयन होता है।
  • सिविल सेवा परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी। इसके लिए 9,57,590 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 4,56,625 उम्मीदवार शामिल हुए।

इंटरव्यू में शामिल हुए ढाई हजार उम्मीदवार

  • प्रारंभिक परीक्षा में शामिल 4,56,625 उम्मीदवारों में से 13,366 मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए।
  • इंटरव्यू के लिए 2,568 छात्र चुने गए। इसमें से कुल 990 छात्र अंतिम रूप से कामयाब हुए। इसमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं हैं।
  • परीक्षा में 990 रैंक हासिल करने वाली हिमाक्षी भारद्वाज ने 40.98% अंक हासिल किए। हिमाक्षी को कुल 830 अंक मिले हैं। उनको लिखित परीक्षा में 687 और इंटरव्यू में 143 अंक मिले।

2016 की टॉपर ने हासिल किए थे 55.3% अंक

  • सिविल सेवा परीक्षा 2016 की टॉपर रहीं नंदनी केआर ने 55.3 फीसदी अंक अर्जित किए थे।
  • नंदनी ने 2025 में से 1120 अंक अर्जित किए थे। लिखित परीक्षा में उनको 927 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले थे।
  • वहीं, 2015 की टॉपर टीना डाबी को 52.49% अंक मिले।

1 photos of the "यूपीएससी: 55.6% अंक लाकर टॉपर बने, अनुदीप दुरिशेट्टी ने ऐसी टिप्स शेयर की हैं"

Upsc Ias Topper Anudeep Interview.jpg

close