GSTN पोर्टल पर 24 जुलाई से कर सकेंगे इनवॉइस अपलोड, जीएसटी नेटवर्क देगी सुविधा

GSTN पोर्टल पर 24 जुलाई से कर सकेंगे इनवॉइस अपलोड, जीएसटी नेटवर्क देगी सुविधा: व्‍यापारी और ट्रेडर्स 24 जुलाई से जीएसटीएन के पोर्टल पर अपनी बिक्री और खरीददारी के इनवॉइस अपलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर 1 जुलाई के बाद जनरेट हुए इनवॉइस को अपलोड किया जा सकेगा। जीएसटी का आईटी नेटवर्क का काम देख रही जीएसटीएन नेटवर्क ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Must Read – GST Invoice Guide, Invoicing under Goods and Service Tax with Format

GSTN पोर्टल पर 24 जुलाई से कर सकेंगे इनवॉइस अपलोड

रोज अपलोड कर सकेंगे इनवॉइस

जीएसटी नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार ने बताया कि हम 24 जुलाई से पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने की सुविधा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ताकि बिजनेस अपने स्‍तर पर हर रोज या हफ्ते में कभी भी इनवॉइस अपलोड कर सकते हैं। इससे वह महीने के अंत में इनवॉइस अपलोड करने के झंझट से बच जाएंगे।

आईटीसी के लिए जरूरी है इनवॉइस

जीएसटी के तहत इनपुट टैक्‍स क्रेडिट (आईटीसी) क्‍लेम करने के लिए 200 रुपए और उससे ज्‍यादा के परचेसिंग और सेलिंग के इनवॉइस जारी करने होते हैं। यही नहीं, इन्‍हें सीरियल वाइज तैयार भी रखना पड़ता है। जीएसटीएन ने पिछले महीने ही बिजनेस के लिए ऑफलाइन एक्‍सेल फॉर्मेट लॉन्‍च किया था। इस पर वह अपना इनवॉइस रिकॉर्ड मेंटेंन कर सकते हैं और 24 जुलाई से यह एक्‍सेल शीट पोर्टल पर अपलोड की जा सकती है।

Also Read:  KMAT 2019 (Karnataka): Registration, Exam Dates, Eligibility, Syllabus

ट्रेडर्स को दिया जाएगा सहयोग

कुमार ने कहा कि जीएसटीएन ने कहा कि इनवॉइस अपलोड करने में ट्रेडर्स को परेशानी न हो,  इसके लिए एक वीडियो भी पोर्टल पर डाल दिया जाएगा। इसके अलावा कॉल सेंटर हेल्‍पडेस्‍क भी बनाई गई है। जहां ट्रेडर्स किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। यहां इनवॉइस अपलोड के अलावा जीएसटी से जुड़ी हर चीज की जानकारी मिलेगी।

‘रोज इनवॉइस अपलोड करना फायदेमंद’

कुमार ने कहा कि जो ट्रेड और इंडस्‍ट्री एसोसिएशन दिन में 10 हजार इनवॉइस जारी करते हैं, उन्‍हें हर रोज इनवॉइस अपलोड करने चाहिए। इससे उन्‍हें महीने के अंत में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब तक 69 लाख से ज्‍यादा एक्‍साइज, वैट और सर्विस टैक्‍स एसेसीज जीएसटीएन पोर्टल पर जुड़ चुके हैं। इसके अलावा करीब 5 लाख नए रजिस्‍ट्रेशन अब तक हुए हैं।

GST Invoice Formats 2017

Also Read:  Ion Tiriac Net Worth 2024: Biography, Salary, Assets, Income

Other GST Invoice Formats

All Formats are available in Excel Format

Recommended Articles

  • Role of Company Secretary
  • Role of CS in GST
  • When will GST be applicable
  • Filing of GST Returns
  • Returns Under GST
  • GST Registration
  • GST Rates
  • Role of CMAs in GST
  • Role of Chartered Accountants
  • HSN Code List
  • GST Login
  • GST Rules