जिपमर 2019 (JIPMER) 2019 – हिंदी, (एम.बी.बी.एस)-MBBS

जिपमर 2019 (JIPMER) 2019 – हिंदी, (एम.बी.बी.एस)-MBBSजिपमर (JIPMER) 2019 आवेदन पत्र  13 अप्रैल 2019 तक भरें जायेंगे | (JIPMER) 2019 परीक्षा का संचालन जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुच्चेरी (Jawahar lal Institute of Graduate Medical Education & Research, Pudducherry) द्वारा कराया जाता है |  जिपमर यूनिवर्सिटी भारत का एक प्रसिद्ध संसथान है जो मेडिकल कोर्सेज मे प्रवेश प्रदान करता है| यह यूनिवर्सिटी हर साल MBBS कोर्स के 200 सीटों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है| यह कोर्स  करैकाल एवं पुदुच्चेरी कैंपस द्वारा प्रदान किये जाते है| यहां पर छात्र जिपमर (JIPMER) 2019 परीक्षा की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ले सकते है|

Jipmer.jpg

Content in this Article
hide

जिपमर महत्वपूर्ण तिथियाँ 2019 (Exam Dates)

यहाँ पर जिपमर 2019 की परीक्षा की तिथियाँ दे रहे है:

कार्यक्रम तिथियाँ (Announced)
आवेदन-पत्र की उपलब्धता 7 मार्च 2019
आवेदन–पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2019
प्रवेश-पत्र की उपलब्धता 21 मई 2019
परीक्षा की तारीख 3 जून 2019
परीक्षाफल की घोषणा 20 जून 2019
काउंसलिंग प्रक्रिया (1 राउंड) 27 – 29 जून 2019
काउंसलिंग प्रक्रिया (2 राउंड) 25 जुलाई 2019
काउंसलिंग प्रक्रिया (3 राउंड) 20 अगस्त 2019
काउंसलिंग प्रक्रिया (अंतिम राउंड) 28 सितम्बर 2019
प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019

जिपमर आवेदन पत्र 2019 (Application Form)

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र ऑनलाइन मोड से जारी कर दिए गए है|
  • छात्र आवेदन पत्र को 7 मार्च 2019 से 13 अप्रैल 2019 तक भर सकते है|
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम के अलावा कोई और माध्यम उपलब्ध नहीं कराया जायेगा|
  • छात्रों को सूचित किया जाता है की आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे| एक बार आवेदन जमा होने के बाद उसमे कोई सुधार नहीं किया जा सकेगा|
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें|
Also Read:  Online Registration Portal for ITT, OP and GMCS Courses

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क रु. 1500/- (रु. 1200 /- आरक्षित वर्गों के लिए) है|
  • NRI तथा OCI छात्रों को रु. 3000/- आवेदन शुल्क देना होगा |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग से किया जायेगा| शरीर से अक्षम आवेदक आवेदन शुल्क से वांछित है|

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

जिपमर 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार से है:

राष्ट्रीयता

  • छात्र को भारतीय मूल का होना चाहिए|
  • NRI एवं OCI छात्र भी आवेदन कर सकते है|

आयु

  • आयु सीमा:  छात्र को प्रवेश लेते समय 17 वर्ष की आयु पूर्ण करनी आवश्यक है |
  • छूट:  आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा मे किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है|

शैक्षिक मानदंड

  • परीक्षा:  छात्र को 12वीं एवं समकक्ष परीक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करना होगा|
  • विषय:  छात्र को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव-विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी विषयों मे उत्तीण होना भी जरुरी है |
  • प्रतिशत:  छात्रों को न्यूनतम 60% अंक (सामान्य), 50% (OBCOBC तथा अन्य आरक्षित श्रेणी) एवं 50% अंक (Genसामान्य OPHOPH).

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

यह परीक्षा का प्रारूप निचे दिया गया है :

  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से संपन्न की जाएगी|
  • भाषा:  यह परीक्षा English भाषा में करायी जाएगी |
  • प्रश्नों के प्रकार: परीक्षा मे प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे|
  • प्रश्नों की संख्या: प्रश्न पत्र मे प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी|
  • अंकन योजना:  हर एक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन: इसमें किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही है|
Also Read:  GST Composition Scheme - Question Answers with Chartered Accountant
विषय प्रश्नों की संख्या
भौतिक विज्ञान 60
रसायन विज्ञान 60
जीव विज्ञान 60
तर्क और मात्रात्मक तर्क (Logic and Quantitative Reasoning) 10
English and Comprehension 10
पूर्णांक 200

 जिपमर पाठ्यक्रम 2019 (Syllabus)

JIPMER परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम कक्षा 11वीं एवं 12वीं के स्तर से बनाया जायेगा| इस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम CBSE एवं अन्य राज्यस्तरीय बोर्ड द्वारा तैयार किया जायेगा| परीक्षा का पाठ्यक्रम भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, तर्क और मात्रात्मक तर्क (Logic and Quantitative Reasoning) एवं अंग्रेजी और Comprehension के विषयों से मिलकर तैयार किया जायेगा|

जिपमर प्रवेश-पत्र 2019 (Admit Card)

छात्र JIPMER 2019 परीक्षा के प्रवेश-पत्रों को ऑनलाइन मोड़ के माध्यम के ज़रिये वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है| प्रवेश-पत्र 21 मई 2019 से उपलब्ध कराये जाएँगे | किसी भी छात्र को अलग से पोस्ट माध्यम द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजें जायेंगे| JIPMER प्रवेश पत्र मे छात्र की निजी जानकारी एवं परीक्षा से जुडी जानकारी होंगी|

सीटों का आरक्षण (Seat Reservation)

वर्ग आरक्षण
अनारक्षित (UR) 50
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 28
अनुसूचित जाति (SC) 16
अनुसूचित जनजाति (ST) 11
पुदुच्चेरी 40
NRI एन.आर.आई. / ओ.सी.आई. (सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत) 5
सीटों की संख्या 150

जिपमर परीक्षाफल 2019 (Result)

जिपमर 2019 परीक्षाफल की घोषणा 20 जून 2019 मे की जाएगी | छात्र अपने परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख सकते है| छात्रों के द्वारा प्राप्त किये गये अंको के आधार पर एक मेरिट सूचि तैयार की जाएगी| आरक्षित वर्गों के लिए अलग से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी|

जिपमर काउंसलिंग 2019 (Counselling)

परीक्षाफल के जारी होने के कुछ समय पश्चात ही ऑफलाइन माध्यम के द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित की जाएगी| JIPMER काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून 2019 से शुरू की जाएगी | काउंसलिंग की प्रक्रिया चार चरणों मे की जाएगी| काउंसलिंग मे भाग लेने से पूर्व छात्रों को बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट और इमेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा| काउंसलिंग के समय पर मूल दस्तावेजो का सत्यापन किया जायेगा इसलिए छात्रों को सूचित किया जाता है की मूल दस्तावेजों को साथ लेकर जाये|

Also Read:  ICAI launches National Helpline for Members and Students

काउंसलिंग के लिए जरुरी दस्तावेज

  • 10वीं एवं 12वीं की मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट |
  • जिपमर 2019 प्रवेश-पत्र तथा परीक्षाफल |
  • आयु प्रमाण पत्र |
  • श्रेणी प्रमाण पत्र |
  • चरित्र प्रमाण पत्र |
  • अधिवास प्रमाण पत्र |
  • 6 पासपोर्ट आकर की फोटो |

1 photos of the "जिपमर 2019 (JIPMER) 2019 – हिंदी, (एम.बी.बी.एस)-MBBS"

Jipmer.jpg