रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम हो गई है:

रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम हो गई है: जानें पूरी सूची. गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जीएसटी) लागू होने के बाद भारतीय अर्थ व्‍यवस्‍था पूरी तरह से बदल जाएगी। जीएसटी को देश में इनडायरेक्‍ट टैक्‍स का इतिहास बदलने के लिए याद किया जाएगा। इतिहास में जब भी बड़े बदलाव हुए हैं तो कुछ उसके साथ खड़े होते हैं तो कुछ विरोध में होते हैं। पहले ही दिन अगर परफेक्‍शन की उम्‍मीद रहेगी तो यह ठीक नहीं है। ऐसे बड़े बदलाव को मैच्‍योर होने में कुछ समय लेते हैं। ऐसे में इसको परफेक्‍ट बनाने में  कारोबारी, ब्‍योरोक्रेसी और लेजिस्लेचर का सहयोग जरूरी रहेगा।

जीएसटी का सारा सिस्‍टम कंम्‍प्‍यूटराज्‍ड है। वहीं छोटे व्‍यापारियों का कंप्यूटर से दूर-दूर तक वास्‍ता नहीं है और उनके पास पूरी जानकारी नहीं होती है। छोटे कारोबारियों के पास अकाउंटेंट भी नहीं होते हैं। वह खुद कैश मैनेज करते हैं। ऐसे में अगर वह अकाउंटेंट रखते भी हैं तो स्‍वाभाविक है कि उनका खर्च बढ़ेगा। छोटे व्‍यापारियों पर बेवजह का बोझ पड़ेगा तो प्रोडक्‍शन पर भी असर पड़ सकता है। अगर प्रोडक्‍शन कम होता है तो लॉन्‍ग टर्म में बेरोजगारी भी बढ़ सकती है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज यूथ रोजगार को लेकर सड़कों पर है।  हालांकि बड़े व्‍यापारियों के लिए फायदेमंद होगा, क्‍योंकि बड़ी कंपनियां अलग–अलग शहरों से सामान खरीदती हैं लेकिन छोटे व्‍यापारी लोकल स्‍तर पर ही खरीददारी करते हैं।

Also Read:  Offences and Penalties Rules 2018 (Updated on 30-12-2017)
रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम है।
माल का विवरण पुराना(%) जीएसटी(%) अंतर(%)
गेहूं 2.5 0 -2.5
चावल 2.75 0 -2.75
बिना मार्का अाटा 3.5 0 -3.5
दही, लस्सी, छाछ 4 0 -4
बिना मार्का प्राकृतिक शहद 6 0 -6
अल्ट्रा हाई टेंपरेचर (यू एच टी) दूध 6 0 -6
चाय (चाय की अपरिष्कृत हरी पत्तियों के अलावा) 6 5 -1
दूध का पाउडर 6 5 -1
चीनी 6 5 -1
मिठाइयां 7 5 -2
वनस्पति खाद्य तेल 6 5 -1
मसाले 6 5 -1
केचप और सॉस 12 12 0
सरसों का सॉस 12 12 0
टाॅपिंग, स्प्रेड अाैर साॅसेज 12 12 0
मिनरल वाॅटर 27 18 -9
शुगर कंफेक्शनरी 21 18 -3
बच्चों की ड्राइविंग और रंग की किताबें 7 0 -7
500 रुपये प्रति जोड़ी तक की आरएसपी के जूते 10 5 5
मिट्टी के तेल का प्रेशर लालटेन 8 5 -3
कोयला 9 5 -4
टूथ पाउडर 17 12 -5
एलईडी 15 12 -3
चिकित्सकीय उपयोग के लिए एक्स रे फिल्म 23 12 -11
डायग्नोस्टिक किट्स और रिजेंट 16 12 -4
फिक्स्ड स्पीड डीजल इंजन (15 HP से अधिक नहीं) 16 12 -4
फ्लाई एेश ईट और फ्लाई एेश ब्लॉक 16 12 -4
सिलाई मशीन 16 12 -4
केश तेल 27 18 -9
टूथपेस्ट 27 18 -9
साबुन 27 18 -9
अन्य जूते 21 18 -3
एलपीजी स्टोव 21 18 -3
एल्युमिनियम फॉयल 19 18 -1
स्कूल बैग 22 18 -4
प्रिंटर (मल्टी फंक्शनप्रिंटर के अलावा) 19 18 -1
स्टेप्लर 27 18 -9
ट्रैक्टर के पिछले टायर और उसके पिछले टायर ट्यूब 20 18 -2
हेलमेट 20 18 -2
सीसीटीवी 19 18 -1
बेबी कैरिज 27 18 -9
प्लास्टिक तिरपाल 19 18 -1
बांस का फर्नीचर 23 18 -5
हेडगियर और इसके अन्य भाग 27 18 -9
सीमेंट 29 28 -1

Recommended Articles

  • GST Registration
  • State GST Act
  • GST Downloads
  • Returns Under GST
  • GST Registration
  • GST Rates
  • GST Forms
  • HSN Code
  • GST Login
  • GST Due Dates
  • GST Rules
  • GST Status
  • Know your GSTIN
Also Read:  Difference Between Executive Director and Independent Director