GST Registration in Hindi (जीएसटी रजिस्ट्रेशन) – Procedure, Rules

GST Registration in Hindi (जीएसटी रजिस्ट्रेशन) – इसलिए सरकार ने एक बार फिर GST रजिस्ट्रेशन की विंडो खोल दी है। गुड्स और सर्विस टैक्स (जीएसटी) का आईटी सिस्टम सिक्योर और बेस्ट क्लास का बनाया गया है। जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के सीईओ प्रकाश कुमार के मुताबिक देश के नए इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टाम का आईटी नेटवर्क साइबर अटैक से सुरक्षित रहेगा।

GST Registration in Hindi (जीएसटी रजिस्ट्रेशन)

  • Click here to know more about how to login at GST Portal

Video Guide for GST Registration in Hindi

यहां कराना होगा जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration)

ट्रेडर्स और कारोबारियों को www.gst.gov.in पर जाकर अपने आप को एनरोल कराना होगा।

  •  ट्रेडर्स और कारोबारियों को अपना यूजर नाम (प्रॉविजनल आईडी) और पासवर्ड लेना होगा। प्रॉविजनल आईडी और पासवर्ड आपको स्टेट वैट, सेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स अथॉरिटी से मिलेगा।
  • मौजूदा टैक्सपेयर्स उन्हें मिले प्रॉविजनल जीएसटीएन (गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन) नंबर से एनरोल करा सकते हैं। जीएसटीएन नंबर को प्रॉविजनल आईडी भी कहते हैं।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी फीड करना होगा।
    आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आपको फीड करना होगा।
  • आपको अपनी जानकारी और स्कैन्ड फोटो अपलोड करनी होगी।
  • पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और आईएसएससी कोड की जानकारी फीड करनी होगी।
  • ये सभी जानकारी को फीड कर सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी आ जाएगी।
Also Read:  IBSAT 2019 Result, Score Card, Releasing Date, How to Check

Check more details for GST Registration in English

एसीईएस पर भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन (Register at ACES Portal for Provisional ID)

  • जीएसटी की वेबसाइट पर एनरोल कराने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड को ऑटोमेशन ऑफ सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स (एसीईएस) की वेबसाइट https://www.aces.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां आप अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
  • यदि आप जीएसटी पर माइग्रेट नहीं करना चाहते तो एसीईएस पोर्टल पर कन्फर्म कर दें और रिटर्न फाइल कर दें। ऐसा करने से आपकी आईडी और पासवर्ड कैंसल हो जाएगा। आप क्रेडिट माइग्रेशन नहीं कर पाएंगे।
  • सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी के लिए एक ही एनरोलमेंट नंबर होगा।

GST Registration Procedure for Existing Dealers with Screenshot

जीएसटी में एनरोल नहीं करने से होंगे ये नुकसान

  1. जीएसटी में रजिस्ट्रेश नहीं कराने से ट्रेडर्स और कारोबारियों को वैट व्यवस्था में बकाया टैक्स क्रेडिट, इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं मिल पाएगा।
  2. करोबारियों और ट्रेडर्स को वैट रिफंड नहीं मिल पाएगा।
  3. रिटर्न फाइल करने से पहले आपको जीएसटी पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के टैक्स रिटर्न फाइन नहीं कर पाएंगे।
  4. अकाउंटिंग और सिस्टम को नए टैक्स रेट के साथ अपग्रेड करा लें। सरकार इसके लिए ऐप और सॉफ्टवेयर भी लाएगी जिसे कारोबारी डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. कंपोजिट स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
Also Read:  Are you Ready for GST? Check GST Preparedness Checklist

जीएसटीएन नेटवर्क है सेफ

जीएसटी को लागू करने की तारीख करीब आ रही है, ऐसे में जीएसटीएन को कई तरह साइबर खतरों का सामना करना पड़ सकता है। हालिया हमले और कुछ महीने पहले लीजन ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया की हैकिंग के बाद साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस पर कुमार ने कहा कि इनसे निपटने के लिए काफी काम किया है।

कई गुड्स-सर्विसेज पर रेट्स में संशोधन की गुंजाइशः अढिया

वहीं अढिया ने कहा, ‘एक बात पर हम सहमत हैं कि कई गुड्स और सर्विसेस पर टैक्स रेट्स में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है।’ वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम चेयरपर्सन वनाजा सरना ने हाल में कहा था कि यदि किसी मामले में अधिकार क्षेत्र पर पुनर्विचार होता है तो रेट्स में संशोधन किया जा सकता है। ट्रेडर्स, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल्स सहित कई इंडस्ट्रीज और बिजनेसेज केंद्र सरकार से रेट्स रिवाइस करने की मांग कर रहे हैं।

Document Required for GST Registration

To complete the enrolment process please keep the following document ready:

Section Document Required (Any one in each section) Type & Size
Constitution of Business Partnership Deed JPG, PDF – 1 MB
Registration Certificate JPG, PDF – 1 MB
Principle place of business Memorandum of Association and Articles of Association JPG, PDF – 1 MB
Bye-laws of Society JPG, PDF – 1 MB
Tax Paid Receipt JPG, PDF – 100 KB
Municipal Khata Copy JPG, PDF – 100 KB
Electricity Bill JPG, PDF – 100 KB
Rent / Lease agreement JPG, PDF – 200 KB
Consent Letter JPG, PDF – 100 KB
Any other Certificate / document issued by Government JPG, PDF – 100 KB
Any other Certificate or record from Govt department JPG, PDF – 100 KB
Bank Statement JPG, PDF – 500 KB
Details of authorized signatory Letter of Authorisation JPG, PDF – 100 KB
Copy of resolution passed by BoD / Managing Committee JPG, PDF – 100 KB
Details of Bank Accounts First page of Pass Book JPG, PDF – 100 KB
Bank Statement JPG, PDF – 500 KB
Photo Photo JPG – 100 KB
Others Any other documents JPG, PDF – 1 MB
Any supporting documents JPG, PDF – 1 MB

In case you are unable to upload any document, check the Internet connectivity, file size and format of the document you are trying to upload.

Also Read:  JAC 10th Result 2019, Jharkhand Board 10th Result – Get Result Here

Recommended Articles

  • GST Scope
  • GST Return
  • GST Forms
  • GST Rate
  • GST Registration
  • What is GST?
  • GST Invoice Format
  • GST Composition Scheme
  • HSN Code
  • GST Login
  • GST Rules
  • GST Status
  • Track GST ARN
  • Time of Supply

If you have any query regarding “GST Registration in Hindi (जीएसटी रजिस्ट्रेशन) – Procedure, Rules” then please tell us via below comment box…