जे.सी.ई.सी.ई 2019 (JCECE 2019) – हिंदी में, (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा)

जे.सी.ई.सी.ई 2019 (JCECE 2019) – हिंदी में, (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा). JCECE 2019 अधिसूचना जारी कर दी गयी है | JCECE 2019 (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा) की परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा कराई जाती है | यह एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा | इस परीक्षा के द्वारा छात्र को कृषि, वानिकी, B.V.Sc. एवं ए.एच., होम्योपैथी की डिग्री के पाठ्यक्रमों मे प्रवेश मिलेगा | यह परीक्षा पाठ्यक्रम झारखंड के विभिन्न निजी एवं सरकारी संस्थानों द्वारा कराए जाते हैं | इस लेख मे हम JCECE 2019 (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा) की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं |

Jceceb .jpg

Content in this Article
hide

महत्वपूर्ण तिथियाँ

छात्र यहाँ परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates) देख सकता हैं |

इवेंट्स (Events)          तिथियाँ (Tentative)
आवेदन फार्म की उपलब्धता 16 अप्रैल 2019
आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2019
प्रवेश पत्र की उपलब्धता मई 2019 के आखिरी सप्ताह मे
परीक्षा की तिथि 28 मई 2019
परिणाम की घोषणा जून 2019 के आखिरी सप्ताह मे
काउंसिलिंग शुरू की तिथि जुलाई 2019 के महीने मे

JCECE 2019 आवेदन पत्र

  • आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र हमेशा सूचना विवरणिका को निर्देश एवं पात्रता प्राप्त करने के लिए ध्यानपूर्वक पढ़े |
  • छात्र JCECE 2019 आवेदन पत्र (JCECE 2019 Application Form) को तीन माध्यमों से भर सकते है: ऑनलाइन, आईसीआर आवेदन पत्र एवं ओएमआर आवेदन पत्र |
  • छात्रों को ऑनलाइन एवं आईसीआर आवेदन पत्र वेबसाइट से मिलेंगे |
  • ओएमआर आवेदन पत्र छात्र पोस्ट ऑफिस से खरीद सकता है |
  • आवेदन पत्र भरते समय छात्र अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा के समूह का चयन करें जैसे: पीसीएम, पीसीबी एवं पीसीएमबी |
  • छात्र केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकता है | एक से अधिक आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेंगे।
  • जिन छात्रों ने आईसीआर एवं ओएमआर आवेदन पत्र भरा है वह नीचे दिए हुए पते पर आवेदन पत्र भेजे |

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board
Science & Technology Campus, Sirkha Toli
Namkum-Tupudana Road,
Namkum, Ranchi-834010

आवेदन शुल्क

छात्र आवेदन शुल्क  क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग एवं बैंक चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं । छात्र आवेदन शुल्क यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में बैंक चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Also Read:  IIST Cut Off 2024, Check Previous Year Category & Rank-Wise Cut-off
कोर्स (Course) वर्ग (Category) शुल्क
पीसीएम/पीसीबी समूह सामान्य/बीसी-I/बीसी-II 1100 रु
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 550 रु
पीसीएमबी सामान्य/बीसी-I/बीसी-II 1200 रु
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 650 रु

आवेदन करने के लिए पात्रता

छात्र पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) नीचे जाँच करें |

  • छात्र झारखंड राज्य स्थायी/स्थानीय निवासी होना अनिवार्य हैं |
  • छात्रों के पास स्थानीय आवासीय प्रमाणपत्र हो जो झारखंड सरकार द्वारा जारी किया गया हो |

उम्र के मानदंड (Age Criteria)

  • बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए कोई उम्र मानदंड नहीं है |
  • कृषि एवं वानिकी पाठ्यक्रमों के लिए, छात्रों की आयु सीमा 17 से 22 साल के बीच होनी चाइये 1 जुलाई 2019 तक |
  • जो छात्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से है उनके लिए न्यूनतम उम्र में 3 साल की छूट है |
  • पशुपालन (V.Sc. एवं ए.एच.) पाठ्यक्रम के लिए, छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए 31 दिसंबर 2019 तक |

योग्यता मानदंड (Qualification Criteria)

इंजीनियरिंग के लिए (Engineering)

  • छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान एवं गणित विषय मे उत्तीर्ण करना आवश्यक है |
  • छात्रों को कम से कम 45% अंक (40% अंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए) प्राप्त करने होंगे |
  • जो छात्र 10+2 या समकक्ष परीक्षा के अंतिम वर्ष मे है वो भी इस परीक्षा मे भाग ले सकते हैं |

कृषि एवं वानिकी के लिए (Agri & Forestry)

  • छात्र को आई.एससी/10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है |
  • छात्रों को उपर दी गयी परीक्षा भौतिकी विज्ञान एवं रसायन विज्ञान अनिवार्य विषय के रूप मे गणित/जीवविज्ञान में से एक के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है |
  • जो छात्र आई.एससी/10+2 या समकक्ष परीक्षा के अंतिम वर्ष मे है वो भी इस परीक्षा मे भाग ले सकते हैं |

पशुपालन (B.V.Sc. एवं AH) के लिए

  • छात्र को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करना आवश्यक है |
  • छात्रों को परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के साथ अनिवार्य विषय के रूप में उत्तीर्ण करनी होगी |
  • जो छात्र परीक्षा के अंतिम वर्ष मे है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
Also Read:  Allahabad University Application Form 2019, Released – Apply Here

JCECE परीक्षा का प्रारूप

JCECE 2019 की परीक्षा जून 2019 के पहले सप्ताह मे आयोजित की जाएगी | परीक्षा के प्रारूप (Exam Pattern) की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़े |

  • परीक्षा माध्यम – यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (कंप्यूटर बेस्ड मोड) में आयोजित किया जाएगा |
  • प्रश्न के प्रकार – प्रश्न-पत्र बहुविकल्पीय वाले प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
  • भाषा – प्रश्न-पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा |
  • परीक्षा अवधि – यह परीक्षा तीन घंटे की होगी |
  • कुल अंक – प्रश्न पत्र 150 अंक का होगा |
  • मार्किंग स्कीम – छात्र को प्रतेक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे |
  • नेगेटिव मार्किंग – गलत उत्तर के लिए छात्र के ½ अंक काटा जायेगा |
विषय समूह(Subject) विषयों (Subjects) प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)
पीसीएम (PCM) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित भौतिक विज्ञान 50
रसायन विज्ञान 50
गणित 50
पीसीबी (PCB) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान 50
रसायन विज्ञान 50
जीव विज्ञान 50
पीसीएमबी (PCMB) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित भौतिक विज्ञान 50
रसायन विज्ञान 50
जीव विज्ञान 50
गणित 50

JCECE पाठ्यक्रम

JCECE 2019 का पाठ्यक्रम (Syllabus) झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता हैं | पाठ्यक्रम मे कक्षा 10+2 स्तर की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित विषय शामिल है।

JCECE प्रवेश-पत्र 2019

JCECE 2019 प्रवेश-पत्र (JCECE 2019 Admit Card) मई 2019 के आखिरी सप्ताह मे जारी किये जायेंगे | छात्र प्रवेश-पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं | अगर छात्रों को प्रवेश-पत्र मे कोई गलती नज़र आती है तो वो तुरंत बोर्ड के कार्यालय जाकर सुधार कर्रें | प्रवेश-पत्र मे छात्र का नाम, वर्ग, लिंग, परीक्षा की तिथि एवं समय, परीक्षा केंद्र स्थल, आदि की जानकारी दी रहती हैं |

Also Read:  Ravindra Jadeja Net Worth 2024: IPL Salary, Income, Assets

JCECE परीक्षाफल 2019

छात्र अपना परीक्षाफल केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट मे देख सकते हैं | JCECE 2019 का परीक्षाफल (JCECE 2019 Result) जून 2019 के आखिरी सप्ताह मे घोषित होगा | उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन/पुनः जाँच का कोई प्रावधान नहीं है। छात्रों के द्वारा प्राप्त किए गए अंको के आधार पर बोर्ड एक संयुक्त मेरिट सूची एवं श्रेणी मेरिट सूची बनाएगी |

JCECE काउंसलिंग 2019

मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा | प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। JCECE 2019 की काउंसलिंग (JCECE 2019 काउंसलिंग) जुलाई 2019 के महीने मे शुरु हो जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया मे छात्रों के मूल दस्तावेज/प्रमाण पत्र की जाँच की जाएगी | काउंसलिंग दो राउंड्स मे आयोजित की जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया मे छात्रों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा |

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज

  • 10th मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
  • 12th मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • JCECE प्रवेश-पत्र 2019
  • JCECE मेरिट 2019
  • आय प्रमाण-पत्र
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवेदन पत्र के समय पर अपलोड की हुई फोटो)

1 photos of the "जे.सी.ई.सी.ई 2019 (JCECE 2019) – हिंदी में, (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा)"

Jceceb .jpg