झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 (Jharkhand Polytechnic 2019) – हिंदी

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 (Jharkhand Polytechnic 2019) – हिंदी. झारखण्ड पॉलिटेक्निक (Jharkhand Polytechnic) 2019,  इस परीक्षा को पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) भी कहा जाता हैं | इस परीक्षा को झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित किया जाता हैं | झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग और अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता हैं । अपने इस लेख में हम झारखण्ड पॉलिटेक्निक (Jharkhand Polytechnic) 2019  की जानकारी विस्तार में दे रहे हैं | छात्र इस लेख को पढ़कर पीईसीई (Polytechnic Entrance Competitive Examination – PECE) से सम्बंधित जानकारी जैसे आवेदन पत्र, तिथियाँ, पात्रता, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Jceceb.jpg

Content in this Article
hide

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

Jharkhand Polytechnic 2019 की प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रमों का संचालन नीचे दी गई तिथियों के अनुसार होगा | पीईसीई की अस्थायी तिथियाँ’ इस प्रकार हैं |

कार्यक्रम तिथियाँ
आवेदन फार्म भरने की आरम्भ तिथि मार्च 2019 के तीसरे सप्ताह
आवेदन फार्म उपलब्धता की अंतिम तिथि अप्रैल 2019 के दूसरे सप्ताह
प्रवेश पत्र की उपलब्धता अप्रैल/मई 2019 के पहले सप्ताह
परीक्षा तिथि मई 2019
परीक्षा परिणाम घोषणा मई 2018
काउंसलिंग आरम्भ जून 2018

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 आवेदन पत्र (Application Form)

  • पर्षद झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 के आवेदन पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध करायेगी |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट से भरें जा सकते हैं | आईसीआर आवेदन पत्र (ICR Application Form) भी आधारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर के ऑफलाइन मोड में भरें और जमा किये जा सकते हैं | उम्मीदवार आवेदन पत्र भारतीय डाक विभाग की विभिन्न शाखाओं से भी प्राप्त कर सकते हैं |
  • झारखंड पॉलिटेक्निक की पंजीकरण प्रक्रिया मार्च 2019 के तीसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी |
  • ऑफलाइन मोड से भरें गए आवेदन पत्रों को उम्मीदवार उपयुक्त राशि का डिमांड ड्राफ्ट/चालान के साथ पर्षद को निर्धारित तिथि तक नीचे दिए हुए पते पर भेज सकते हैं:
Also Read:  Management and Administration Companies Amendment Rules, 2015

Examination Controller,
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board,
Science & Technology Campus, Namkum – Tupudana Road,
Sirkha Toli, Namkum, Ranchi [Jharkhand] – 834023

आवेदन शुल्क

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी जाति – II 800 रु.
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 400 रु.

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवार पात्रता मानदंडो को जरुर देख लें | केवल वही उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे जो नीचे दिए मानदंडो को पूरा कर रहे होंगे |

  • राष्ट्रीयता:  उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • अधिवास:  उम्मीदवार झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड:  आधार कार्ड इस परीक्षा के आवेदन के लिए अनिवार्य होगा |
  • आयु मानदंड:  Mining Engineering को छोड़कर किसी भी पाठ्यक्रम के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं |Mining Engineering के लिए न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई 2018 तक 17 वर्ष है |
  • शैक्षिक मानदंड:  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके तथा पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं |
  • प्रतिशत मानदंड:  छात्र को 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा 35% अंक के साथ उर्तीण करनी होगी |

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • परीक्षा मोड:  परीक्षा को ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • प्रश्न का प्रकार:  प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे |
  • परीक्षा अवधि:  परीक्षा तीन घंटे की होगी |
  • विषय:  प्रश्न पत्र में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय शामिल होंगे |
  • परीक्षा माध्यम:  प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओ में प्रकाशित होगे |
  • अंकन योजना:  एक सही जवाब के लिए उम्मीदवारों को एक अंक की प्राप्ति होगी |
  • नकारात्मक अंकन:  परीक्षा में नकारात्मक अंकन की कोई प्रक्रिया नहीं है
Also Read:  Four Things You Can to Do Improve Your Society - In Detailed

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 पाठ्यक्रम (Syllabus)

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का प्रश्न-पत्र झारखंड या समकक्ष बोर्ड के 10 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर होगा | पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के महत्वपूर्ण अध्याय होंगे | उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता हैं कि परीक्षा की तैयारी पर्षद द्वारा बताये गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही करें |

परीक्षा की तैयारी

  • परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एक अच्छा अध्ययन समय सारणी बनाना ज़रूरी हैं |
  • परीक्षा प्रारूप और पाठ्यक्रम को अच्छे से देख लें |
  • कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हर साल दोहराएँ जाते हैं तो उमीद्वारो को सुझाव दिया जाता है की वास्तविक परीक्षा के लिए प्रयास करने से पहले सभी पिछले साल के प्रश्नों को हल करें |
  • परीक्षा की तयारी के लिए अच्छी पुस्तकों व अध्ययन सामग्री का चयन करें ।
  • उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें |

Jharkhand Polytechnic 2019 प्रवेश पत्र (Admit Card)

आवेदक अपना Jharkhand Polytechnic 2019 का प्रवेश पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमो द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | प्रवेश पत्र को पर्षद की आधारिक वेबसाइट से अप्रैल/मई 2019 के पहले सप्ताह से डाउनलोड किया जा सकता हैं | प्रवेश पत्र को डाक द्वारा भी भेजा जायेगा | परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा |

Jharkhand Polytechnic परीक्षाफल (Result)

उम्मीदवार Jharkhand Polytechnic 2019 का परीक्षाफल मई माह में जाँच सकते हैं | परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परिणाम की जांच करने के लिए अपने अनुक्रमांक संख्या दर्ज करने होंगे ।उम्मीदवारों के परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी |

Also Read:  Casual Taxable Person Under GST: Definition and its Applicability

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 काउंसलिंग (Counselling)

मेरिट सूची के आधार पर चयनित छात्रों को काउंसलिंग में आमंत्रित किया जायेगा | काउंसलिंग Jharkhand Polytechnic 2019 के परीक्षाफल घोषित होने के बाद शुरू की जाएगी | काउंसलिंग में बैठने के लिए उम्मीदवार अपना काउंसलिंग पत्र वेबसाइट से जरुर डाउनलोड कर लें | काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने होंगे | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को प्रवेश के लिए कोर्स तथा कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे |

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज

  • झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 प्रवेश पत्र और परीक्षाफल
  • 10 वीं कक्षा की अंक तालिका और प्रवेश पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • काउंसलिंग पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो

1 photos of the "झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2019 (Jharkhand Polytechnic 2019) – हिंदी"

Jceceb.jpg